गिरफ्तार कर लो साहब: अशोकनगर में पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक, चरित्र शंका के चलते दिया वारदात को अंजाम

Ashoknagar Crime News: गिरफ्तार कर लो साहब, अशोकनगर में पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक, चरित्र शंका के चलते दिया वारदात को अंजाम

Ashoknagar-Crime-News

Ashoknagar Crime News: मध्य प्रेदश के अशोकनगर से हड़कंप मचा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने घर में ताला लगाकर थाने पहुंच गया। कहा- मैनें अपनी पत्नी को मार डाला है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834524137743679907

युवक की बात सुनकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ोसियों, रिश्तेदारों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है। मामला शुक्रवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच शंकर कॉलोनी का है। वारदात के समय दंपतियों के बच्चे स्कूल गए थे। वे दोनों घर में अकेले थे।

महिला के भाई ने पुलिस को बताया- चरित्र पर करता था शक

मामले में पुलिस ने महिला के भाई से जब पूछताछ की तो बताया कि बहन किरण उम्र 36 साल की शादी साल 2023 में दशरथ रजक से हुई थी।

परिवार अशोकनगर की शंकर कॉलोनी में रहता है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते बहन किरण आसपास के लोगों के यहां मेड का काम करती थी।

दशरथ किरण के चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से उसका काम डेढ़ साल पहले छुड़वा दिया था। दशरथ खुद भी कोई काम नहीं करता था, जिसकी वजह से घर में खाने के लाले पड़े रहते थे।

दशरथ हमेशा हमारी बहन के साथ मारपीट करता था और मायके से पैसे लेकर आने का बोलता था। कई बार हमनें उनकी मदद भी की थी। बहन किरण को क्यों मार डाला पता नहीं।

परिजन बोले- दशरथ मानसिक रूप से बीमार है दशरथ

परिजनों की मानें तो दशरथ मानसिक रूप से बीमार है, उसका करीब तीन साल से इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस हत्या का कारण अज्ञात बता रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, हत्या की असली वजह जल्द सामने आ जाएगी।

Ashoknagar-Crime-News

दरवाजे पर पड़ी मिली पत्नी की लाश

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो महिला का शव कमरे के दरवाजे के पास पड़ा मिला। पास ही में कुल्हाड़ी पड़ी मिली। घर में रखे बर्तन भी यहां-वहां बिखरे मिले। देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, इसके बाद पति ने धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से पत्नी पर हमला कर दिया।

तेज आवाज में चल रही थी TV

पड़ोसियों ने बताया कि घटना के दौरान किसी तरह की आवाज नहीं आई। क्योंकि उनके घर तेज आवाज में टीवी चल रही थी। जब पुलिस पहुंची तो हमें मामले की जानकारी मिली।
घर पास में ही रहता था हत्यारे का छोटा भाई

हत्यारे दशरथ का छोटा भाई और उसकी मां पास में ही रहते हैं। उन्हें भी घटना की जानकारी नहीं लग पाई। हालांकि दशरथ की मां ने बताया कि दशरथ पिछले तीन साल से काफी परेशान चल रहा है। उसका इलाज भी चल रहा है। 2003 में दशरथ की शादी पड़ोस में ही रहने वाली किरण रजक के साथ हुई थी।

घटना के वक्त स्कूल गए थे दोनों बच्चे

जिस वक्त पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया उस समय उनके दोनों बच्चे स्कूल गए थे। घटना के बाद बच्चों को स्कूल बुला लिया गया। दोनों ही बड़े सहमें नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, जहां पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर के SR कंपाउंड में लगी भीषण आग: अंदर से आ रही ब्लास्ट की आवाज, करोड़ों के नुकसान की आशंका

Ujjain News: उज्जैन में मन्नत पूरी होने पर पिता ने 82 किलो के बेटे को नोटों की गड्डियों से तोला, देखें पूरा वीडियो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article