हाइलाइट्स
-
चंदेरी से कीटनाशक दवा खरीदी, रास्ते में पिया
-
तीन साल के बेटे को नहीं दिया जहर
-
मां और बड़ी बेटी की हालत नाजुक
अशोकनगर। Ashoknagar Crime: जिले के चंदेरी के शंकरपुर गांव में एक महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ जहर खा लिया।
जिन्हें अत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बता दें कि बड़ी बेटी और मां की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि तीन बेटियां स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार (Ashoknagar Crime) अशोक नगर जिले के गांव शंकरपुर निवासी रश्मि (37) पत्नी राकेश यादव ऑटो से अपने पांच बच्चों के साथ चंदेरी गई।
वहां उसने वहां चार बेटियों के साथ कीटनाशक दवा खरीदी। इसके बाद वे वापस ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे, इस दौरान रास्ते में प्राणपुर गांव के पास महिला ने
मुस्कान (13), रागनी (11), प्रियांशी (9) और इछा (6) को कीटनाशक पिला दिया। इसके बाद महिला ने भी कीटनाशक पी लिया।
इसके बाद सभी रोड पर उल्टियां करने लगे। जानकारी मिली है कि महिला ने अपने तीन साल के बेटे शिव को जहर नहीं दिया।
संबंधित खबर:Maharashtra News: बीजेपी विधायक ने शिवसेना नेता को मारी गोली, स्थिति नाजुक, विपक्ष का शिंदे पर निशाना
लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
प्राणपुर गांव के पास महिला और चार बच्चियों को उल्टियां करते देख वहां से गुजर रहे लोगों और आसपास के लोगों ने तत्काल सभी को प्राथमिक (Ashoknagar Crime) उपचार के लिए चंदेरी के सिविल असपताल पहुंचाया।
जहां से प्राथमिक (Ashoknagar Crime) उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बड़ी बेटी और मां की हालत नाजुक बताई जा रही है।
संबंधित खबर:CG News: ऑपरेशन मुस्कान अभियान में छत्तीसगढ के 504 गुमशुदा बच्चे मिले, पुलिस ने पहुंचाया घर
मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं
जानकारी मिली है कि महिला के पति की (Ashoknagar Crime) मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके चलते परिवार आर्थिक तंगी का शिकार है।
पति मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। ऐसे में महिला के लिए परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा था।
इसके चलते महिला ने अपनी बेटियों के साथ कीटनाशक पिया है।