DGP Ashok Juneja: अशोक जुनेजा बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के डीजीपी, राज्य सरकार ने एक्सटेंशन की फाइल दिल्ली भेजी

DGP Ashok Juneja: अशोक जुनेजा बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के डीजीपी, राज्य सरकार ने एक्सटेंशन की फाइल दिल्ली भेजी.

New DGP in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ का अगला डीजीपी कौन ? अशोक जुनेजा अगले महीने होंगे रिटायर

    हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा बने रहेंगे

  • सरकार ने एक्सटेंशन देने का लिया फैसला

  • एक्सटेंशन की फाइल दिल्ली भारत सरकार को भेजी

DGP Ashok Juneja: छत्तीसगढ़ के वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा आगे भी पद पर बने रहेंगे. सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन देने का फैसला लिया है. एक्सटेंशन की फाइल दिल्ली भारत सरकार को भेज दी है. अशोक जुनेजा का रिटायरमेंट 4 अगस्त को होना था, लेकिन उनकी अगुवाई में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है. राज्य बनने के बाद पहली बार एक्सटेंशन दी जा रही है.

  4 अगस्त को रिटायर होने वाले थे डीजीपी

बता दें कि 4 अगस्त को वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (DGP ashok juneja) रिटायर होने वाले थे। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा 11 नवंबर 2021 को डीजीपी बनाए गए थे।

पिछली कांग्रेस सरकार ने उनका कार्यकाल दो साल आगे बढ़ाया था। अब इसी के साथ अशोक जुनेजा आगे भी छत्‍तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे.

   ये अधिकारी इस रेस में थे शामिल

बताया जा रहा था कि नए डीजीपी (New DGP in Chhattisgarh) की पदस्‍थापना को लेकर 1992 बैच के एडीजी अरुण देव गौतम, एसआरपी कल्लूरी (SRP Kalluri ) डीजीपी की रेस में सबसे आगे थे. अरुण देव गौतम सितंबर 2027 में रिटायर हो रहे हैं.

वहीं 1994 बैच के एसआरपी कल्लूरी वर्ष 2031 में सेवानिवृत्‍त होंगे. एसआरपी कल्लूरी पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के दौरान बस्तर में तैनात किए गए थे, लेकिन भूपेश सरकार ने उन्हें लूप लाइन में डाल दिया था. इसके चलते उन्‍हें बीजेपी सरकार में सम्मानजनक ओहदा दिए जाने के कयास लगाए जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनें एक साथ रद्द

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Steel Plant Strike: स्टील उद्योगों की हड़ताल से 175 करोड़ के राजस्व का नुकसान, CM के साथ कल फिर होगी बैठक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article