Ashneer Grover: रिएलिटी टेलीविजन शो Shark Tank India में आने के बाद सुर्खियों में आए बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है। लेकिन इस बार वजह किसी कंटेसटेंट को लेकर नहीं बल्कि अपने वजन को लेकर। जी हां। बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने फोटो शेयर कर बताया है कि उन्होंने अपना 10 किलो वजन कम कर लिया है। जिसके बाद लोग खूब मजे ले रहे है।
Ashneer Grover ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो काफी फिट दिखाई दे रहे है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “10 किलो वजन कम कर लिया, अनुशासन और जिद। ” देखें
बता दें कि अभी तक अशनीर ग्रोवर के इस फोटो को 75 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं यूजर्स कमेंट करने में पीछे बिल्कुल भी नहीं है। सभी मजेदार कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा, भाई तू क्या कर रहा है ये दारू वारु पी के आया है क्या मैं बता रहा हूं ये सब दोगलपन है आगे हंसी का इमोजी। वहीं एक दूसर ने लिखा- सर आप ही तो बोलते हो कि इंडियन पब्लिक को खाना चाहिए टेस्टी, हेल्दी चीज़ कोई खाता नहीं और ये 10 किलो आपके लॉस कर लिये !! ये तो दोगलपन हुआ ना।