जयपुर। राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। आसाराम की 3 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बुधवार देर रात उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। रात में ही आसाराम को जेल प्रशासन महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां जांच के बाद आसाराम का ऑक्सीजन लेवल काफी मिला। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं ज्यादा हालत बिगड़ने पर आसाराम पर जोधपुर के एम्स अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।
एक महीने में दो दर्जन कैदी संक्रमित…
बता दें कि जोधपुर की सेंट्रल जेल में पिछले एक महीने में एक दर्जन के करीब कैदी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इसके साथ ही अन्य कैदियों में कोरोना महामारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि राजस्थान में भी कोरोना महामारी का प्रकोप अपने चरम पर है। राजस्थान में बुधवार को कोराना संक्रमण के कुल 16,815 नये मरीज मिले हैं। वहीं 155 मरीजों को कोरोना के दंश से जान गंवानी पड़ी है। राज्य में अभी 1,96,683 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,021 लोगों की जान जा चुकी है। यह आंकड़े चिकित्सा विभाग ने जारी कर बताए हैं। बता दें कि यहां लगातार कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।