/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/asaram-1.jpeg)
Rajasthan: नाबालिग से रेप के आरोप में जोधपुर जेल (Jodhpur Jail) में बंद आसाराम की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद आसाराम को अस्पताल में भर्ती (Asaram Admitted in Hospital) कराया गया। जानकारी के मुताबिक, तबीयत बिगड़ने के बाद पहले आसाराम का जेल डिस्पेंसरी में उपचार किया गया। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। आसाराम को सांस लेने में कठिनाई और घबराहट की शिकायत थी।
गौरतलब है कि, आसाराम नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। बता दें कि, आसाराम पर 2013 में नाबालिग लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद इंदौर से आसाराम को गिरफ्तार किया गया था। 2018 में जोधपुर की स्पेशल कोर्ट ने आसाराम को रेप के मामले में दोषी पाया था। इसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us