Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कल रविवार को सभी विधायकों को लेकर बीजेपी ऑफिस जाएंगे। स्वाति मालीवाल मामले में अपने PA बिभव की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल ने बयान दिया। केजरीवाल ने घोषणा की कि वे सभी बड़े नेताओं के साथ कल दोपहर 12 बजे बीजेपी ऑफिस जाएंगे। दिल्ली के सीएम ने कहा कि पीएम मोदी आप जिस तरह से हमारे नेताओं के पीछे पड़े हो। अब हम आपको चुनौती देते हैं कि आप कल हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लीजिए।
प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए… https://t.co/a58UGXWRTh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2024
‘बीजेपी वाले हमारे काम से परेशान’
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के पीछे जिस तरह से आप पड़े हैं, मैं सीधे गिरफ्तार करने को कहता हूं। बीजेपी वाले दिल्ली में किए हमारे काम से परेशान हो गए हैं। हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल और मुफ्त इलाज का इंतजाम किया।
ये खबर भी पढ़ें: Priyanka Gandhi की नकल उतारती दिखीं Smriti Irani, बोलीं- हूं-हूं-हूं
‘क्रश नहीं होने वाली आम आदमी पार्टी’
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आपको लगता है कि आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को क्रश कर दोगे। ऐसे आम आदमी पार्टी क्रश नहीं होने वाली। आप एक बार जेल में डालकर देखो। आम आदमी पार्टी एक विचार है जो पूरे देश के अंदर लोगों के दिल में चला गया है। जितने आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालोगे, उससे 100 गुना नेता ये देश पैदा करेगा।
केजरीवाल के PA बिभव गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप में अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए कि 13 मई को वे सीएम से मिलने मुख्यमंत्री निवास गई थीं। वहां केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी। बिभव ने स्वाति के सीने और पेट पर लात मारी थी और सिर टेबल पर पटका था।