टॉप वीडियो Arvind Kejriwal News: आज खत्म हो रही केजरीवाल की अंतरिम जमानत, 2 जून को करना है सरेंडर 10 Aug 2024 22:36 ISTBansal news Follow Us दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 21 दिन की अंतरिम जमानत अवधि आज 1 जून को खत्म हो रही है... SC के आदेश के मुताबिक उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है... इससे पहले केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली की जनता के नाम एक भावुक वीडियो संदेश जारी किया..साथ ही लेकिन साथ ही केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला... सीएम केजरीवाल ने कहा की SC के आदेशानुसार 2 जून को सरेंडर करना है...मैं 2 जून को 3 बजे सरेंडर करने घर से निकलूंगा... केजरीवाल इस वीडियो में कह रहे है की पहले भी मुझे झाुकाने की कोशिश हुई लेकिन मै नहीं झुका...इस बार मुझे और ज्यादा प्रताड़ित किया जाएगा... केजरीवाल आगे दिल्लीवासियों के लिये कहते है की इस बार मैं कब तक जेल में रहूंगा, इसका नहीं पता... लेकिन आप अपना ख्याल रखना..जेल के अंदर से भी दिल्ली के काम चलते रहेंगे...