Arvind Kejriwal Cabinet Expansion: कैबिनेट के नए मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने ली शपथ, जानें क्या-क्या मिला प्रभार

Arvind Kejriwal Cabinet Expansion: कैबिनेट के नए मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने ली शपथ, जानें क्या-क्या मिला प्रभार

Arvind Kejriwal Cabinet Expansion: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार में दो नए मंत्री जुड़ गए है। जी हां हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री के तौर पर शपथ ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद से उनके पद खाली थे।

 

 

दोनों मंत्रियों को मिला ये प्रभार

आपको बताते चलें कि, आज कैबिनेट विस्तार के दिन  दिल्ली की नवनियुक्त मंत्री आतिशी को शिक्षा, PWD, बिजली और पर्यटन विभाग आवंटित किया गया। सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल और उद्योग और शहरी विकास मंत्रालय मिला।

 

 

कैबिनेट की पहली महिला मंत्री होगी आतिशी

आपको बताते चलें कि, आज कैबिनेट में जुड़ने के साथ आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में पहली महिला मंत्री होगी। जिसमें 2019 में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं पाईं. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कालका जी विधानसभा से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें जीत मिली है। बता दें कि, शिक्षा के क्षेत्र में सिसोदिया के साथ काम कर चुकी हैं. वे पार्टी के साथ शुरू से जुड़ी हुई हैं।

 

2023 में लगातार तीसरी बार बने थे विधायक सौरभ

आपको बताते चलें कि, यहां पर डॉ. सौरभ भारद्वाज को भी आम आदमी पार्टी ने काबिले तारीफ मंत्रियों में गिना जाता है। पहली बार 2013 में पहली बार विधायक चुने गए और 49 दिन की केजरीवाल सरकार में 4 बड़े विभागों के मंत्री भी रहे. भारद्वाज के पास परिवहन, खाद्य और आपूर्ति, पर्यावरण और जीएडी विभाग थे. साल 2015 में भी विधायक वह ग्रेटर कैलाश से विधायक चुने गए है। आपको बता दे कि, सौरभ भारद्वाज के पास सरकार और संगठन दोनों का अनुभव है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password