/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-09-08-at-10.26.04-AM.jpeg)
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया Aruna Bhatia का निधन हो गया है। दरअसल, खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस दुखद खबर की जानकारी दी। बता दें कि मां की तबीयत खराब होने की वजह से अक्षय यूके से भारत लौट आए थे। उन्होंने एक दिन पहले अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट साझा कर कहा था कि ये उनके परिवार के लिए 'बहुत कठिन' समय है।
बता दें कि, अक्षय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है- 'आज मैं अपने अस्तित्व के मूल में एक असहनीय दर्द Aruna Bhatia महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।'
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us