Aruna Bhatia: अस्पताल में भर्ती हुईं अक्षय कुमार की मां, शूटिंग छोड़ ब्रिटेन से लौटे अभिनेता

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरूणा भाटिया Aruna Bhatia  को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद वह सोमवार को ब्रिटेन से वापस.....

Aruna Bhatia: अस्पताल में भर्ती हुईं अक्षय कुमार की मां, शूटिंग छोड़ ब्रिटेन से लौटे अभिनेता

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरूणा भाटिया Aruna Bhatia  को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद वह सोमवार को ब्रिटेन से वापस लौटे। सूत्रों ने कहा कि कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘‘सिन्ड्रेला’’ की शूटिंग के लिए ब्रिटेन में थे, जिसके निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रणजीत एम. तिवारी हैं।

सूत्रों ने कहा, ‘‘उनकी मां बीमार हैं इसलिए आज सुबह वह स्वदेश लौटे। उनकी मां अस्पताल में हैं। Aruna Bhatia  वह ब्रिटेन में ‘सिन्ड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे।’’ सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्होंने भगनानी (निर्माताओं) से अनुमति ले ली है और यहां आए हैं।’’ तिरपन वर्षीय अभिनेता की मां हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी बीमारी के बारे में फिलहाल पता नहीं है।

कुमार हाल में तिवारी की फिल्म ‘‘बेल बॉटम’’ में नजर आए थे। Aruna Bhatia उनकी आगामी फिल्में हैं -- ‘‘पृथ्वीराज’’, ‘‘सूर्यवंशी’’, ‘‘बच्चन पांडे’’, ‘‘अतरंगी रे’’, ‘‘राम सेतु’’ और ‘‘रक्षा बंधन।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article