हाइलाइट्स
-
अहिवारा विधानसभा में दी करोड़ों की सौगात
-
अध्यक्ष, महापौर चुनने की प्रक्रिया पर मंथन
-
कांग्रेस सरकार में बदल गई थी चुनाव प्रणाली
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने दुर्ग की अहिवारा विधानसभा को विकास की सौगात दी है। यहां तीन करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर अरुण साव ने कहा कि अध्यक्ष, महापौर का चुनाव किस पद्धति से होगा इसके लिए विचार मंथन चल रहा है।
इस पर जल्द फैसला आएगा। वहीं अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने कांग्रेस के तमाम आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ बयानबाजी का काम किया है, इसके अलावा कुछ नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विकास कार्यों की दी सौगात
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के उपमुख्यमंत्री और नगरी निकाय मंत्री अरुण साव दुर्ग जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने अहिवारा विधानसभा में विकास कार्यों की सौगात दी।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और महापौर के चुनाव को लेकर कहा कि इस पर विचार मंथन चल रहा है।
इस पर निर्णय आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शहरों के विकास के लिए प्रयास जारी
उपमुख्यमंत्री अरुण (Deputy CM Arun Sao) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विष्णुदेव सरकार ने स्पेशल प्लान तैयार किए हैं। जिसमें शहर सुंदर और स्वच्छ बने इसके लिए नई योजनायओं पर काम हो रहा है।
शहरों के विकास को शुभ व्यवस्थित स्वरूप देने का प्रयास भी लगातार जारी है। शहरों (Chhattisgarh News) में आवश्यकता अनुसार काम किया जा रहा है। शहर को सुंदर बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है।
अभी विचार मंथन चल रहा
निकाय चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव (Nagariy Nikay Chunav) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वार्डों के सीमांकन का कार्य भी हो रहा है।
अन्य जो प्रशासनिक (Chhattisgarh News) तैयारी है, वह भी हो रही है। आने वाले समय में अध्यक्ष, महापौर का चुनाव किस पद्धति से होगा, इसके लिए विचार मंथन चल रहा है। और इस पर जल्द निर्णय आएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Pesarattu Moongdaal Dosa Recipe: घर पर तैयार करें पौष्टिक मूंग दाल के डोसे, बच्चों को आएंगे खूब पसंद, नोट करें रेसिपी
डायरेक्ट प्रणाली से होता था चुनाव
आपको बता दें कि पिछले 15 सालों तक रही भाजपा की सरकार (CG BJP Govt) में अध्यक्ष और महापौर का चुनाव डायरेक्ट प्रणाली से कराया जाता था। इसमें आम जनता को अध्यक्ष चुनने का अधिकार दिया गया था।
इसके बाद 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी। कांग्रेस सरकार के आने के बाद अध्यक्ष और महापौर का चुनाव पार्षदों के माध्यम से अप्रत्यक्ष प्रणाली से शुरू कराया गया।
अब इस पर बदलाव कर पुरानी डायरेक्ट प्रणाली (Chhattisgarh News) से नगरीय निकाय चुनाव कराने की तैयारी में बीजेपी है। वहीं कांग्रेस के तमाम आरोपों पर कहा कि कांग्रेस को पांच साल काम करने का अवसर मिला था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया सिर्फ बयान बाजी करते रह गए।