Arun Govil Joins BJP: पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए अरूण गोविल

Arun Govil Joins BJP: पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए अरूण गोविल

नई दिल्ली। रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की (Arun Govil Joins BJP) भूमिका निभाकर देश के घर-घर में प्रख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (5 State Assembly Elections) से पहले अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अरुण गोविल बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।

 

लॉकडाउन में लोगों ने पसंद  किया था रामायण सीरियल

बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण (Arun Govil Joins BJP) सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू किया था। लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था। गोविल ने अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे लेकिन आज वे बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। रूण गोविल ने अब राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। अरूण गोविल बंगाल चुनाव में बीजेपी के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि गोविल बंगाल में करीब 100 सभाएं करेंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password