Mahakumbh के लिए कलाकार प्रतिभा पांडे ने बनाई अमृत कलश की पेंटिंग, देखें Video!
प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधाओं और स्वास्थ्य से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया है। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसी बीच एक महिला कलाकार ने महाकुंभ के अमृत कलश को दर्शाता हुआ चित्र बनाया है। महाकुंभ के अमृत कलश का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है, क्योंकि यह त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी का संगम) के पवित्र जल से भरा जाता है। यह कलश महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले पवित्र स्नान का प्रतीक है, और इसे लेकर भक्तों में बहुत श्रद्धा होती है।