Artificial Womb Facility Video: हर इंसान के लिए जीवन की सबसे प्यारी खुशी माता-पिता बनना होता है कोई बच्चे का सुख पाते है तो कई इस खुशी को पाने के लिए वंचित रह जाते है जिसके लिए विज्ञान नई तकनीके लेकर आता ही है ऐसे ही एक दुनिया की पहली ‘कृत्रिम गर्भ सुविधा’ की अवधारणा के बारे में जानकारी मिली है जहां बिना किसी गर्भधारण के बच्चे का जन्म होता है। जिसके लिए सामने आए वीडियो में एक्टोलाइफ नामक इस सुविधा से हर साल 30,000 तक बच्चे ‘उत्पादन’ करने का दावा किया जा रहा है।
मशीन से कैसे पैदा होगें बच्चे
आपको बताते चलें कि, सामने आए वीडियो में एक कृत्रिम गर्भ दिखाई जा रही है जिसमें कई सारे बच्चों का उत्पादन यानि की पैदा किया जा रहा है। यहां पर येमेनी मॉलिक्यूलर बायोटेक्नोलॉजिस्ट हशम अल-घाइली द्वारा एक एनीमेशन वीडियो जारी किया गया है. इंटरनेट पर इस वीडियो को देखकर लोग चौंक जाएगे कि, 8:39 मिनट के एनीमेशन वीडियो में यह फैसिलिटी पूरी तरह से अक्षय ऊर्जा से संचालित होगी तो वही पर एक्टोलाइफ सुविधा के लिए प्रयोगशाला में बड़ी संख्या में पॉड्स या कृत्रिम गर्भ होंगे. इसके अंदर बच्चों को पाला जाएगा।
देखें वीडियो
बांझ दंपतियों के लिए बेहद खास सुविधा
आपको बताते चले कि, इस वीडियो में बताया गया कि, एक्टोलाइफ बांझ दंपतियों को एक बच्चे को गर्भ धारण करने और अपनी संतान के सच्चे माता-पिता बनने की अनुमति देता है. साथ ही यह उन महिलाओं के लिए समाधान के समान है जिनका गर्भाशय कैंसर या अन्य जटिलताओं के कारण सर्जरी के माध्यम से हटा दिया गया है। इस सुविधा में 75 प्रयोगशालाएं हैं. इस प्रयोगशाला में 400 पॉड्स कृत्रिम गर्भाशय को विकसित करने में सक्षम हैं। बताया जा रहा है कि,पॉड्स को मां के गर्भाशय के अंदर की स्थितियों के समान और इसमें पल रहे बच्चे के अनुकूल डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही ग्रोथ पॉड्स में सेंसर भी होगा जो बच्चे के महत्वपूर्ण संकेतों जैसे दिल की धड़कन, रक्तचाप, सांस लेने की दर और ऑक्सीजन संतृप्ति की निगरानी करेगा. वीडियो में दावा किया गया है कि ऐसा गर्भ किसी भी संभावित अनुवांशिक असामान्यताओं की निगरानी भी कर सकता है।