Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

नयी दिल्ली। Cloud Seeding Artificial Rain: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि सर्दी के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ तकनीक के इस्तेमाल पर विचार कर रही है।

राय ने कहा कि सरकार शहर के प्रत्येक वायु प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र के लिए एक अलग कार्य योजना तैयार कर रही है।

आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिकों ने दी प्रस्तुति

राय ने 'शीतकालीन कार्य योजना' पर  24 पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ हुई बैठक के बाद यह घोषणा की। बैठक में आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिकों ने दिल्ली में कृत्रिम बारिश के बारे में एक प्रस्तुति दी थी।

इस बैठक में ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद (सीईईडब्ल्यू), सेंटर फॉर साइंस एंड इन्वायरनमेंट (सीएसई) और पर्यावरण रक्षा कोष के 24 सदस्यों और शोधकर्ताओं से भी सुझाव लिए गए।

प्रदूषण कम करने के तरीकों पर मंथन

राय ने कहा, “विशेषज्ञों ने वाहन प्रदूषण, धूल प्रदूषण, बायोमास जलाने और अन्य प्रकार के प्रदूषण को कम करने के तरीकों पर विचार-मंथन किया। आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिकों ने दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने और इसपर होने वाले खर्च को लेकर एक प्रस्तुति दी। हमने उनसे एक विस्तृत प्रस्तुति तैयार करने का अनुरोध किया है, जिसे मुख्यमंत्री को दिखाया जाएगा। हम निश्चित रूप से इसपर विचार करेंगे।''

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ पहले भी कृत्रिम बारिश पर इसी तरह के प्रस्ताव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंप चुके हैं।

अलग से शीतकालीन कार्य योजना तैयार करने का सुझाव

मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों ने वायु प्रदूषण ‘हॉटस्पॉट’ पर संबंधित प्रदूषण स्रोतों से निपटने के लिए एक अलग शीतकालीन कार्य योजना तैयार करने का भी सुझाव दिया है।

दिल्ली में प्रदूषण के ‘हॉटस्पॉट’ आनंद विहार, वजीराबाद, विवेक विहार, वजीरपुर, अशोक विहार, द्वारका, जहांगीरपुरी, रोहिणी, बवाना, नरेला, मुंडका, पंजाबी बाग, आरके पुरम और ओखला फेज 2 हैं।

ये भी पढ़ें: 

>> MP News: मप्र के क्रिकेटरों को मिले 2.5 करोड़ के पुरस्‍कार, सुशील, संध्या को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

>> Yogi Adityanath in Ujjain: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल आएंगे उज्जैन, महाकाल दर्शन के बाद इंदौर के लिए होंगे रवाना

>> Business News: साइबर सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर डीडीएल का यूटिलटिक्स के साथ गठजोड़

>> देश के 763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति, इस राज्य में है सबसे अमीर सांसद

>> Pushpa 2 The Rule: रिलीज की तारीख की घोषणा, अल्लू अर्जुन इस दिन लाएंगे बड़े पर्दे पर तबाही

दिल्ली प्रदूषण, प्रदूषण नियंत्रण कृत्रिम बारिश, प्रदूषण नियंत्रण योजना, प्रदूषण कृत्रिम बारिश, कृत्रिम बारिश, क्लाउड सीडिंग delhi pollution, pollution control artificial rain, pollution control plan, pollution artificial rain, cloud seeding, artificial rain

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article