टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी को कुछ महीने ही बीते हैं…वे अपने पति दीपक चौहान के साथ अपनी मीठी-मीठी जिंदगी के किस्से सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं….हाल ही में आरती ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और दीपक सब्जी खरीदते और खाना बनाते नजर आए। वीडियो में आरती ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जबकि दीपक भी ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश लग रहे थे। आरती ने वीडियो में सब्जी वाले से मोलभाव करते हुए भी दिखाया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “मेरा रविवार, सब्जी खरीदना और खाना बनाना थैरेपी जैसा है… और हाँ, दीपक भी मेरे साथ खुशी-खुशी ये सब करते हैं क्योंकि घर हमारा है!” फैंस ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने कहा – “वाह! सेलिब्रिटी होकर भी लोकल मार्केट से सब्जी खरीदती हैं, अच्छा लगा!” जबकि कुछ ने मजाक में पूछा – “क्या सच में सब्जी लेने कैमरामैन को साथ लेकर गई थीं?” बता दें कि आरती और दीपक ने 25 मार्च 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से शादी की थी। उनकी शादी में गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर जैसे स्टार्स शामिल हुए थे। शादी के बाद से यह कपल क्वालिटी टाइम साथ बिताकर और छोटी-छोटी खुशियां शेयर करके सबको इंस्पायर कर रहा है।