Arshdeep Singh: 4 विकेट लेते ही अर्शदीप के नाम होगा ये रिकॉर्ड, जानें

Arshdeep Singh: 4 विकेट लेते ही अर्शदीप के नाम होगा ये रिकॉर्ड, जानें

Arshdeep Singh: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेल रही है जहां अभी तक टीम इंडिया का सफर बेहद शानदार रहा है। अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश भी कर जाएगी। बता दें कि विश्व कप में टीम इंडिया के अब तक के सफर में भारतीय तेज गेंदबाजों ने खूब साथ दिया है। इस बार सबसे ज्यादा प्रभावित किया है सुपरस्टार अर्शदीप सिंह ने। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। अगर वो आगामी खेले जाने वाले मुकाबले में 4 विकट लेने में सफल हो जाते है तो उनके नाम एक बड़ा रिकार्ड दर्ज हो जाएगा।

बता दें कि अभी तक अर्शदीप सिंह ने खेले 4 मैचों में 9 विकेट हासिल किए है। वहीं अगर भारत के आने वाले मुकाबलों में अर्शदीप ने 4 विकेट हासिल कर लिया तो वो भारत के लिए पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह के किसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने 2007 टी-20 विश्व कप में 12 विकेट झटके थे। जबकि 2007 में 10 विकेट लेने वाले इरफान पठान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

बता दें कि जब से अर्शदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तभी से उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अर्शदीप ने भारत के लिए खेले कुल 17 T20 मैचों में 28 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article