/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Monsoon-Update-2024-1-2.webp)
Monsoon Update 2024: देशभर में मानसून के दस्तक देने के बाद कहीं पर तबाही (Monsoon Update 2024) का मंजर है तो कहीं पर मौसम सुहावना बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद गुरुवार का दिन पूरी तरह से सूखा रहा है।
हालांकि, इस दौरान आसमान में बादल छाए रहे। लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में छह अगस्त तक लगातार बारिश का अनुमान है।
इस दौरान कभी हल्की बारिश तो कभी भारी बारिश (Monsoon Update 2024) होती रहेगी। बारिश के कारण दिल्लीवासी को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन जलभराव के कारण उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ की यात्रा को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है, तो वहीं, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में 20 जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के बीस जिलों में आज भारी बारिश (Monsoon Update 2024) का येलो और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। राजधानी रायपुर में सुबह से हल्की-हल्की बारिश ने दोपहर तक तेज बारिश का रूप ले लिया था। वहीं, सरगुजा संभाग के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक अगस्त तक 24.18 इंच बारिश हो चुकी है।
हिमाचल-उत्तराखंड में बाढ़ जैसे हालात
उत्तराखंड के हरिद्वार में भारी बारिश (Monsoon Update 2024) के कारण एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण कई गांवों से संपर्क टूट गया है। भारी बारिश की वजह से गंगा की सहायक नदियां उफान पर है। पिछले 24 घंटे से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
https://twitter.com/Indiametdept/status/1818998572605689982
भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में अभी तक 13 लोगों जान गंवा चुके हैं। जबकि 1 दर्जन से भी ज्यादा लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए अब तक कई लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है अभी भी बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू टीमों एवं जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ रेस्क्यू किया जा रहा है।
दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में बारिश (Monsoon Update 2024) के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने सुबह 9 बजे तक बचाव और राहत कार्य के लिए सेना से मदद मांगी है। ऐसे में सेना के 160 जवान हिमाचल में राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। इसमें इंजीनियर टास्क फोर्स और मेडिकल टीम भी शामिल है।
मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर
मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है। डिंडोरी में नर्मदा के घाट (Monsoon Update 2024) और मंदिर पानी में डूब गए हैं। बरसात के कारण कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है। जबकि पूर्व राजस्थान में भारी बारिश जनजीवन प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट, बस स्टैंड समेत कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, गांधी नगर रेलवे स्टेशन की पटरियां तक पानी में डूब गई हैं।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम, गोवा, कर्नाटक, मेघालय में दो अगस्त को भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। वहीं, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, जम्मूकश्मीर समेत अन्य राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।
ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide Story: कैसे बचाई थी वायनाड में लोगों ने अपनी जान? जिंदा बचे लोगों ने सुनाई उस भयानक रात की कहानी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us