हाइलाइट्स
-
इंदौर कोर्ट ने बम और 4 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाला
-
17 साल पुराने जमीन हड़पने के मामले में अक्षय कांति के खिलाफ हत्या केस दर्ज
-
अक्षय कांति बम ने कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद पर्चा वापस लिया था, बीजेपी जॉइन की
Akshay Kanti Bam: मध्य प्रदेश के इंदौर की एक कोर्ट ने हत्या के प्रयास के एक मामले में अक्षय कांति बम और चार अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
अब पांचों आरोपियों को 5 जून को कोर्ट में पेश करना है।
आखिरी दिन पर्चा वापस किया और बीजेपी में शामिल हुए
यहां बता दें, अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) को कांग्रेस पार्टी ने इंदौर से लोकसभा टिकट दिया था,
लेकिन उन्होंने अप्रत्याशित ढंग से आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी जॉइन कर ली।
कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद अक्षय कांति बम के खिलाफ हुआ केस
इससे पहले कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद ही 17 साल पुराने जमीन हड़पने के एक मामले में कोर्ट के निर्देश पर बम (Akshay Kanti Bam)के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: Indore News :BJP में जाने पर बोले अक्षय बम, बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह!
पर्चा वापसी की वजह हत्या के प्रयास का केस!
सियासी गलियारों में बम (Akshay Kanti Bam) के नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने के पीछे हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होना माना जा रहा है।
हालांकि, बम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि इंदौर सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद जानबूझकर ऐसे मामले सामने लाए गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: Indore News : अक्षय बम के नाम वापस लेने के बाद HC पहुंची थी कांग्रेस, कांग्रेस नेता की याचिका खारिज
बम ने पर्चा वापस को लेकर यह दी थी सफाई
इंदौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam)ने नामांकन वापसी समेत बीजेपी में शामिल होने को लेकर सफाई पेश की थी।
कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार ने दावा किया था कि चुनावी प्रचार के लिए पार्टी संगठन की ओर से सहयोग ना मिलने के कारण उन्हें चुनाव की दौड़ से बाहर होना पड़ा।