Kuwait Fire News: कुवैत के मंगाफ में छह मंजिला इमारत में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई। इनमें 40 भारतीयों के शामिल होने की खबर है।
इस हादसे के बाद विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पीड़ितों का हाल जानने के लिए कुवैत पहुंच गए हैं।
बिल्डिंग में रहते थे 196 लोग
बता दें कि बुधवार को ये आग मजदूरों की एक रिहायशी बिल्डिंग में लगी। कुवैत समयानुसार के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे ये हादसा हुआ। उस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे।
इस बिल्डिंग में कुल 196 लोग रहते थे, जिन्हें आग लगने के बाद संभलने का मौका भी नहीं मिला। ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हो गई।
आग लगने का क्या रहा कारण?
कुवैत की बिल्डिंग में लगी भीषण आग का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक आग बिल्डिंग की किचन में लगी थी, जो कि धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई थी।
बता दें कि बिल्डिंग को NBTC ग्रुप ने किराए पर लिया था, जहां कंपनी से जुड़े हुए वर्कर्स रहते थे।
बताया जा रहा है कि मृतकों में ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं, जो केरल, तमिलनाडु और उत्तरी भारत के राज्यों के हैं।
कुवैत जाने से पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए राज्य मंत्री ने बताया कि इस मामले में बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ बैठक की थी।
पीड़ितों का होगा DNA टेस्ट
राज्य मंत्री ने बताया कि इस हादसे में ज्यादातर पीड़ित जल गए हैं। इस दौरान कुछ शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। इसके लिए डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें…NEET Result Controversy: नीट यूजी के 1563 छात्रों को दोबारा देना होगा एग्जाम, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला