जैसलमेर: राजस्थान की रेत में दिखी सेना की ‘थार शक्ति, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया अभ्यास का जायजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जैसलमेर दौरे का आज दूसरा दिन है.. जहां भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर लोंगेवाला पोस्ट में भारतीय सेना का शौर्य थार शक्ति युद्ध अभ्यास और रेगिस्तान की रेत पर भारतीय सेना ने अपना दमखम दिखाया जहां आधुनिक युद्ध क्षमता का कैशल दिखाया... वहीं Ator N1200 जैसे उन्नत वाहनों ने रफ्तार दिखाई तो वहीं, उन्नत ताकत का संगम देखने को मिला, अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर ने वार जोन में एक्शन भी दिखाया...रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'थार शक्ति' के विशाल सैन्य अभ्यास में रोबोट डॉग, अत्याधुनिक टैंक और ड्रोन से भविष्य का युद्ध कौशल दिखाया गया है। जहां रेगिस्तान में भूमि आधारित शक्ति अभ्यास में भारतीय सेना के सैकड़ों जवान शामिल हुए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article