हाइलाइट्स
-
एनडीआरएफ, आर्मी की टीम कर रही जांच
-
पोकलेन मशीन से हटाया जा रहा मलबा
-
लापता 9 मजदूरों के परिजनों में आक्रोश
Bemetara Factory Blast: बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट ने पूरे छत्तीसगढ़ को दहला दिया है। विस्फोट इतना खतरनाक था कि ब्लास्ट के बाद पूरी बिल्डिंग भरभरा के नीचे गिरकर जमींदोज हो गई।
इस हादसे के बाद दूसरे दिन भी रेस्क्यू का काम जारी है। दूसरे दिन एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। घटना स्थल पर ओडिशा NDRF की टीम और आर्मी की टीम पहुंच गई है।
टीम ने मोर्चा संभाल अपना काम शुरू कर दिया है। जहां फैक्ट्री में मौजूद विस्फोटक की बारीकी से जांच की जा रही है।
Bemetara Factory Blast: बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट में अभी भी 9 लोगों के लापता होने की खबर#bemetrafactoryblast #factoryblast #CGNews #chhattisgarhnews pic.twitter.com/63CffIcG8G
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पिरदा ब्लास्ट मामले में SDRF की टीम तो मौके पर मौजूद है। वहीं अब ओडिशा NDRF की टीम और आर्मी की टेक्निकल टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
एक तरफ NDRF की टीम रेस्क्यू में काम कर रही है तो वहीं आर्मी की टेक्निकल टीम विस्फोटक और अभी मौजूद एक्सप्लोसिव (विस्फोटक मिश्रण) की भी बारीकी से जांच कर रही है।
विधायक को ग्रामीणों ने रोका
हादसे के बाद अपनों की तलाश में रोते-बिलखते और आक्रोशित परिजन फैक्ट्री (Bemetara Factory Blast) गेट के बाहर धरने पर बैठे हुए थे।
तभी बेमेतरा विधायक दीपेश साहू रविवार को घटना स्थल पर पहुंचे। जहां फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शनकारियों के साथ कुछ देर बैठे।
इसके बाद जब वे वापस जाने लगे तो ग्रामीणों ने विधायक को घेर लिया और वापस जाने से रोकने लगे। वहीं उनसे धरने पर बैठने के लिए कहा जाने लगा।
वहीं पूछा गया कि हमारे साथ क्यों नहीं बैठते। फैक्ट्री (Bemetara Factory Blast) कि मालिक को कब तक अरेस्ट किया जाएगा।
वहीं मजदूरों ने मांग थी कि लापता मजदूरों को लेकर प्रशासन कोई जानकारी नहीं दे रहा है, आखिर वे कहां है। परिजनों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया।
रेस्क्यू में निकल रहे मानव के अंग
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद रेस्क्यू का काम दूसरे दिन भी जारी है। जहां अब जेसीबी और पोकलेन मशीन से रेस्क्यू (Bemetara Factory Blast) का काम किया जा रहा है।
रेस्क्यू के दौरान मानव शरीर के अवशेष निकल रहे हैं। फैक्ट्री में एक दर्जन से ज्यादा जेसीबी रेस्क्यू में जुटाई गई हैं। जहां 9 लापता मजूदरों की तलाश की जा रही है।
वहीं लापता मजदूरों के परिजन घटना स्थल पर मौजूद हैं।
धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण
फैक्ट्री में ब्लास्ट (Bemetara Factory Blast) के बाद 9 मजदूर लापता हैं, इन मजदूरों के परिजन फैक्ट्री पहुंचे हैं। इन मजदूरों की जानकारी परिजनों को नहीं दी गई है।
ऐसे में मजदूर घटनास्थल पर मौजूद हैं। जहां परिजनों को कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई। इसके चलते आक्रोशित परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर धरने पर गए हैं।
परिजन मनहरण यदु का छोटा भाई कल ब्लॉस्ट के बाद से लापता है।
कांग्रेस की जांच समिति ने शुरू की जांच
बेमेतरा फैक्ट्री में ब्लास्ट (Bemetara Factory Blast) के बाद कांग्रेस भी अपनी राजनीतिक रोटी सकने के लिए पहुंच गई है।
कांग्रेस की जांच समिति ने हादसे में मृतक और घायल हुए कर्मचारियों के परिजनों से मुलाकात की है। बता दें कि इस हादसे में अभी भी 9 लोग लापता हैं।
विधायक मुर्दाबाद के लगाए नारे
हादसे के बाद घटना स्थल पर विधायक दीपेश साहू पहुंचे हैं। जहां विधायक ने रेस्क्यू (Bemetara Factory Blast) कार्य का जायजा लिया। वहीं धरने पर बैठे लोगों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने घटना को लेकर नाराजगी जताई गई है। फैक्ट्री के बाहर धरने में बैठे ग्रामीणों ने विधायक दीपेश साहू का विरोध किया। वहीं मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जानें आज सुबह और कल की घटना…
आज सुबह का घटनाक्रम
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी (CG News) स्थित बारूद फैक्ट्री (Bemetara Factory Blast) में शनिवार को भीषण धमाका हुआ।
ब्लास्ट से आसपास की बिल्डिंग तक हिल गईं। जहां ब्लास्ट (Bemetara Factory Blast) हुआ वहां 15-20 फीट का गड्ढा हो गया। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है।
हादसे के बाद 7 घायलों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार अभी तक इस हादसे के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है।
जहां आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा।
फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना की जांच को लेकर जहां कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है। वहीं हादसे की मजिस्ट्रियल जांच भी की जाएगी।
रेस्क्यू में देरी से ग्रामीणों में आक्रोश
बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट (Bemetara Factory Blast) के बाद हड़कंप मच गया है। इस हादसे से प्रशासन और सरकार भी हिल गई है। हादसे के दूसरे दिन यानी रविवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रेस्क्यू में देरी होने पर ग्रामीणों और इस हादसे का शिकार कर्मचारियों के परिजनों ने नाराजगी जताई है। वहीं लोगों में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि यहा SDRF की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अभी भी 10 से ज्यादा लोग लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
जानें कल क्या हुआ था
बेमेतरा बेरला के पिरदा में पिछले 27 साल से स्पेशल ब्लास्ट (Bemetara Factory Blast) प्राइवेट लिमिटेड बारुद फैक्ट्री का संचालन हो रहा है।
शनिवार सुबह करीब 8 बजे फैक्ट्री की पीईटीएन यूनिट में जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिस समय यह धमाका हुआ उस समय वहां पर लगभग 12 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे और काम कर रहे थे।
बता दें कि विस्फोट इतना जोरदार था कि दो मंजिला बिल्डिंग जमीदोंज हो गई। कर्मचारियों के चिथड़े उड़ गए। इस हादसे में करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
फैक्ट्री मालिक गायब, मोबाइल बंद
बता दें कि इस हादसे में पास की यूनिट में काम कर रहे दिलीप ध्रुव, चंदन कुमार, नीरज यादव, मनोहर यादव, इंद्रकुमार रघुवंशी, रवि कुर्रे, शेषनाथ निषाद और सेवक राम साहू गंभीर घायल हो गए।
घायलों को रायपुर इलाज के लिए भेजा गया, जहां से दो लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं शनिवार को ही सेवक राम साहू (50) की मौत हो गई थी।
जबकि शेष का अंबेडकर अस्पताल और एम्स में इलाज जारी है। बता दें कि घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक रमेश चौधरी का पता नहीं चल रहा है।
घटना के बाद फैक्ट्री के मैनेजर, सुपरवाइजर समेत जिम्मेदार अधिकारी भी फरार हैं।
मलबा हटाने पर मिल रहे मानव अंग
जानकारी मिली है कि रेस्क्यू टीम मलबा हटाने का काम कर रही है। इस दौरान मलबा हटाते समय कई मानव अंग दिखाई दे रहे हैं। जहां लापता लोगों का भी कोई पता नहीं है।
ऐसे में डर है कि मृतकों की संख्या दहाई तक हो सकती है। इस हादसे को लेकर फैक्ट्री के कर्मचारियों और उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू के अनुसार विस्फोट की जांच एक्सपर्ट की टीम से कराई जा रही है। फॉरेंसिक जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Govansh Abhyaran: गौंवश संरक्षण को लेकर सरकार का ये प्लान, कांग्रेस ने गौवंश अभ्यारण्य योजना पर घेरा
मानव अंगों का होगा डीएनए टेस्ट
बता दें कि विस्फोट (Bemetara Factory Blast) इतना भयाभय था कि यूनिट का पूरा मलबा आसपास के क्षेत्र में करीब 500 मीटर से ज्यादा दूर तक जाकर गिरा।
सीमेंट से बना यूनिट का कॉलम फैक्ट्री के बाहर हाईटेंशन लाइन के तार पर लटकता हुआ दिखाई दिया है। मलबा हटाते समय यूनिट में दबे मजदूरों के शरीर के कई जगहों पर चिथड़े दिखाई दिए।
अब इन मानव अंगों की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। ताकि इन अंगों की पहचान हो सके।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से ये क्या मांग कर ली? नक्सल उन्मूलन के लिए क्या है प्लान!
परिजनों को सरकार की ओर से मदद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए और मृतक के परिजन 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। इ
ससे पहले, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक दीपेश साहू, ईश्वर साहू सहित आसपास के कई नेता घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया।