हाइलाइट्स
-
पति ने कई प्लेटफॉर्म पर शिकायत की
-
ग्वालियर-झांसी में महिला से पूछताछ
-
सेना के जवान पर नहीं हुआ एक्शन
Gondwana Express Peshab Kand: गोंडवाना एक्सप्रेस के AC कोच में नशे में धुत सेना के एक जवान ने बर्थ पर पेशाब कर दी। पेशाब नीचे सीट पर बैठी महिला यात्री पर जा गिरी।
महिला ने इस बारे में अपने पति को बताया तो इसकी शिकायत ऑनलाइन रेलवे से की। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर में शिकायत की। इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने महिला को ही गलत ठहरा दिया।
जानकारी मिली है कि महिला अपने 7 साल के बेटे के साथ दिल्ली से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही थीं। दुर्ग के मुखर्जी नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि वह दिल्ली अपने रिश्तेदार के यहां गई थीं।
यहां से 11 जून को वापस लौट रही थीं। इस दौरान गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express Peshab Kand) के एसी कोच में मथुरा स्टेशन के पास से एक युवक ट्रेन में चढ़ा।
उसकी सीट बी-9 कोच में 24 नंबर थी, जबकि उस महिला की बर्थ नीचे थी।
युवक की हरकतें थी अजीब
दुर्ग निवासी महिला ने कहा कि मथुरा स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express Peshab Kand) के एसी कोच में एक युवक चढ़ा।
जब युवक बर्थ पर पहुंचा, तो उसकी हरकतें अजीब सी लग रही थीं। बर्थ के ऊपर अपने ट्रॉली बैग को रख दिया और इससे टीटीई को चोट भी आई, तभी टीटीई ने युवक को टोका तो उसने उल्टा उसे ही धमकाकर भगा दिया।
इसके बाद जवान महिला की सैंडल पहने बाथरूम की ओर जाने लगा। तभी महिला ने उसे मना किया तो वह नहीं माना, महिला के सख्ती से पेश आने पर उसने महिला की सैंडल उतारी।
बर्थ पर सोते हुए ही कर दी पेशाब
महिला ने बताया कि वह अपने 7 साल के बेटे के साथ अपनी बर्थ (Gondwana Express Peshab Kand) पर बैठी हुईं थी। बेटा लेटा हुआ था।
तभी अचानक ऊपर वाली सीट से पानी जैसा गिरने लगा।, महिला तुरंत अपने बेटे को लेकर सीट से उठ गईं। कुछ देर बाद समझ में आया कि ऊपर बर्थ में लेटे युवक ने पेशाब कर दी है।
महिला ने गुस्से में ऊपर बर्थ पर सो रहे युवक से कुछ कहा, लेकिन वह बेसुध था। वहीं बर्थ के अन्य लोगों ने भी कहा, लेकिन वह नशे में धुत था।
वहीं एक लड़के ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाया। वहीं महिला ने उसके साथ ही घटना की जानकारी अपने पति को दी।
जवान पर एक्शन नहीं, महिला से पूछताछ
दुर्ग निवासी महिला के पति ने रेलवे (Gondwana Express Peshab Kand), पीएमओ, आरपीएफ और जीआरपी को एक्स पर ट्वीट किया।
इसके बाद कंट्रोल की सूचना पर ग्वालियर-झांसी में टीटीई और आरपीएफ (Gondwana Express Peshab Kand) के जवान पहुंचे।
महिला ने बताया कि पति की शिकायत के बाद उनके सीट के पास आरपीएफ और रेलवे से कुछ लोग आए थे। वे सभी लोग ऐसा बर्ताव कर नरहे थे, जैसे मैंने ही गलत कर दिया है।
महिला ने बताया कि शिकायत के बाद जवान पर कोई एक्शन नहीं हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: Trendy Co-ord Sets Under 500: ऑफिस जाने के लिए ढूंढ रहे हैं तो ये कॉर्ड सेट जरूर करें ट्राई, सभी हैं 500 के अंदर
पैंट गीली थी, नशे में था जवान
आरपीएफ ओसी संजय आर्या के अनुसार कंट्रोल से सूचना आई थी। इसके आधार पर आरपीएफ के स्टाफ ने ट्रेन को अटेंड किया, लेकिन गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express Peshab Kand) में बी-9 कोच के सीट नंबर 23 पर महिला यात्री मौजूद नहीं थी।
इसलिए सेना के जवान को ट्रेन से नहीं उतारा। जवान शराब के नशे में था, वह सो रहा था, जांच करने के लिए जो टीम गई थी, टीम का कहना है कि उसकी पैंट गीली थी।