Jammu-Kashmir: राजौरी में सेना को दिखी संदिग्ध वस्तु, हाई वे पर आवाजाही बंद की

राजौरी में सेना को दिखी संदिग्ध वस्तु, हाई वे पर आवाजाही बंद की, Army sees suspicious item in Rajouri, jammu-kashmir

Jammu-Kashmir: राजौरी में सेना को दिखी संदिग्ध वस्तु, हाई वे पर आवाजाही बंद की

जम्मू। (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को जम्मू-पुंछ राजमार्ग (Jammu-Kashmir) पर सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु मिली है जिसके आईईडी होने का संदेह है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सेना का बम निष्क्रिय दस्ता मंजाकोट में मौके पर पहुंचा और उसने संदिग्ध वस्तु का निरीक्षण किया।

मंजाकोट थाना के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सड़क के किनारे बम जैसी वस्तु मिली। उन्होंने कहा, ‘‘तुरंत समूचे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और सेना के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने वस्तु का निरीक्षण किया।’’ एहतियात के तौर पर राजमार्ग के दोनों तरफ यातायात (Jammu-Kashmir) को रोक दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बालू की बोरियों और बख्तरबंद गाड़ियों से जगह को सुरक्षित करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article