भोपाल में आज आर्मी मैराथन: विजय और सेना दिवस पर राजधानी में दौड़ेंगे हजारों धावक, 10 लाख की इनामी राशि

Army Marathon Bhopal: भोपाल में 19 जनवरी को आर्मी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। विजय और सेना दिवस पर राजधानी में दौड़ेंगे हजारों धावक, 10 लाख का इनाम विजेताओं को दिया जाएगा

Army Marathon Bhopal

Army Marathon Bhopal: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के सहयोग से ‘आर्मी मैराथन 2025’ का आयोजन रविवार, 19 जनवरी को सुबह 6 बजे से किया जाएगा। यह मैराथन योद्धा स्थल (एयरपोर्ट रोड) से प्रारंभ होकर लालघाटी चौराहा, कोहेफिजा चौराहा (वीआईपी रोड), कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए वापस योद्धा स्थल पर समाप्त होगी। मैराथन दौड़ को मुख्यमंत्री मोहन यादव हरी झंडी दिखाएंगे।

ये रहेगा 21 किलोमीटर मैराथन का रूट 

publive-image

मैराथन दौड़ तीन कैटेगरी में होगी

प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया की यह आयोजन सेना दिवस और विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित है। मैराथन में 21.09 किमी, 10 किमी और 5 किमी की कैटेगरी निर्धारित की गई हैं। जिनमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड, ढोल-डीजे, बीट बॉक्सिंग, मल्लखंब, आर्मी बैंड, हॉट-एयर बैलून, और ज़ुम्बा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मैराथन में 8 हजार से ज्यादा धावक दौड़ेंगे

मैराथन दौड़ के लिए साढ़े आठ हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं यानी 8500 धावक मैराथन में हिस्सा लेंगे। 21 किलोमीटर में 1100, 10 किलोमीटर में 2500 और 5 किलोमीटर में 5000 धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कुल 8500 धावकों में करीब 1700 महिला धावक भागीदारी कर रहीं हैं।

5 किलोमीटर का रूट यह

publive-image

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा समेत 6 खिलाड़ियों की मां को जीजी माता सम्मान

विजेताओं को मिलेंगे 10 लाख रुपए के इनाम मिलेंगे

प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि एमपी टूरिज्म बोर्ड मैराथन दौड़ के विजेताओं और उप-विजेताओं को एमपीटी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में मुफ्त स्टे कूपन प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को दस लाख रुपए के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। हाफ मैराथन (21 किमी) के विजेताओं को 5.30 लाख (पांच लाख तीस हजार) रुपए, 10 किमी दौड़ के विजेताओं को 2.64 लाख (दो लाख चौसठ हजार) रुपए और 5 किमी दौड़ के विजेताओं को 3.87 लाख ( एक लाख सतासी हजार) रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट के लिए खुशखबरी: MP सरकार ने विजेताओं के इनाम की राशि बढ़ाई

National Games Prize Money MP

National Games Prize Money MP: मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के लिए शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई। अब नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार ने इनामी राशि में इजाफा किया है। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने इनामी राशि बढ़ाने का शुक्रवार को मीडिया के सामने ऐलान किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article