Army Helicopter Crash: अब पता चलेगा कुन्नूर हादसे का राज! मिला MI17 हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स

Army Helicopter Crash: अब पता चलेगा कुन्नूर हादसे का राज! मिला MI17 हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स Army Helicopter Crash: Now the secret of Coonoor accident will be known! Found M17 helicopter's black box

Army Helicopter Crash: अब पता चलेगा कुन्नूर हादसे का राज! मिला MI17 हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स

कुन्नूर। रक्षा अधिकारियों ने तमिलनाडु Tamil Nadu Helicopter Crash में यहां बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का Army Helicopter Crash फ्लाइट रिकॉर्डर यानी ‘ब्लैक बॉक्स’ Black Box बरामद कर लिया है। इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्राधिकारियों ने ब्लैक बॉक्स की तलाश का दायरा दुर्घटनास्थल से 300 मीटर दूर से बढ़ाकर एक किलोमीटर तक कर दिया था जिसके बाद इसे बरामद कर लिया गया। ब्लैक बॉक्स से बुधवार को पर्वतीय क्षेत्र में हुए इस हादसे के पहले के घटनाक्रम संबंधी अहम जानकारी मिलेगी।

एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लगने से उसमें सवार 63 वर्षीय रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गयी। हादसे में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा है। कातेरी-नंजप्पनचथिराम इलाके Coonoor Helicopter Crash में जब यह दुर्घटना हुई, उस समय जनरल रावत डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में संकाय सदस्यों और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article