हाइलाइट्स
-
राजस्थान के जैसलमेर में क्रैश हुआ तेजस
-
पुलिस-प्रशासन में हड़कं
-
पीएम नरेंद्र मोदी है पहले से जैसलमेर में मौजूद
Helicopter crash in Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर में आज सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। ये हेलिकॉप्टर युद्धाभ्यास में आया हुआ था।
हेलिकॉप्टर दोपहर में जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास की क्रैश हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गई, इस घटना में दोनों पायलट के सुरक्षित होने की खबर है।
क्रैश हुआ तेजस
मिली जानकारी के अनुसार क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर तेजस था। वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा मंगलवार को दोपहर में करीब सवा दो बजे हुआ बताया जा रहा है।
हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर आज जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे युद्ध अभ्यास में आया हुआ था।
दोपहर में अचानक यह हेलिकॉप्टर जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हेलीकॉप्टर के क्रैश होते हुए तेज धमाका हुआ। इससे आसपास का इलाका कांप उठा, उसके बाद हेलिकॉप्टर आग के गोले में तब्दील हो गया।
पुलिस-प्रशासन में हड़कं
हेलिकॉप्टर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया
बताया जा रहा है कि हवा में मंडराता हुआ हेलिकॉप्टर जवाहर कॉलोनी में स्थित मेघवाल समाज के हॉस्टल में घुस गया।
हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े
प्रारंभिक सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट उससे बाहर निकल गए थे।
हादसे के बाद हुए धमाके को सुनकर इलाके में लोग डर गए। बाद में जैसे ही वहां हेलिकॉप्टर क्रैश होने की बात सामने आई तो भारी भीड़ जमा हो गई।
पीएम नरेंद्र मोदी है जैसलमेर में मौजूद
ध्यान देने वाली बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आए हुए हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम भजनलाल शर्मा भी वहां मौजूद हैं। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेनाओं के युद्धाभ्यास हो रहा है।
संबंधित ख़बर
युद्धाभ्यास दोपहर में 1.45 बजे से 3.15 बजे तक है। इसमें सेनाओं के सामूहिक युद्धाभ्यास किया जा रहा है।
पीएम मोदी इसी युद्धाभ्यास को देखने के लिए आए हैं।