Army Helicopter Crash: सीएम शिवराज ने कुन्नूर हादसे में जताया दुख, प्रदेश की माटी के सपूत नायक जितेंद्र कुमार को दी श्रद्धांजलि

Army Helicopter Crash: सीएम शिवराज ने कुन्नूर हादसे में जताया दुख, प्रदेश की माटी के सपूत नायक जितेंद्र कुमार को दी श्रद्धांजलिArmy Helicopter Crash: CM Shivraj expressed grief in the Coonoor accident, paid tribute to the son of the state's soil, Naik Jitendra Kumar

Army Helicopter Crash: सीएम शिवराज ने कुन्नूर हादसे में जताया दुख, प्रदेश की माटी के सपूत नायक जितेंद्र कुमार को दी श्रद्धांजलि

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु के कुन्नूर में मध्यप्रदेश की माटी के सपूत नायक जितेंद्र कुमार की तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका सिंह रावत सहित 13 अन्य लोगों की मृत्यु हुई है।

अपने शोक संदेश में चौहान ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के कुन्नूर में आज जिस हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में मध्यप्रदेश के सीहोर के पुत्र जितेंद्र कुमार ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राण गंवा दिए।’’ उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

नायक जितेंद्र कुमार मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के धामंदा गांव के रहने वाले थे और रावत के निजी सुरक्षा अधिकारियों में से एक थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article