Jammu-Kashmir: नौगाम में सेना को दिखी संदिग्ध वस्तु, पंथाचौक-परिम्पोरा बाइपास पर आवाजाही बंद की

नौगाम में सेना को दिखी संदिग्ध वस्तु, पंथाचौक-परिम्पोरा बाइपास पर आवाजाही बंद की, Army found suspicious item at Naogaum in Jammu and Kashmir

Jammu-Kashmir: नौगाम में सेना को दिखी संदिग्ध वस्तु, पंथाचौक-परिम्पोरा बाइपास पर आवाजाही बंद की

श्रीनगर। (भाषा) जम्मू-कश्मीर के नौगाम इलाके (Jammu-Kashmir) में एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद पंथाचौक-परिम्पोरा बाइपास पर यातायात निलंबित कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध वस्तु आईईडी हो सकती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ कर्मी श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सड़क के किनारे टिन का एक डिब्बा पड़ा मिला।

https://twitter.com/ANI/status/1363710632030212097

अधिकारी ने बताया कि यातायात को रोकना पड़ा और बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया ताकि डिब्बे (Jammu-Kashmir) में रखी वस्तु की जांच हो सके। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article