Anti Terror Operation: JK के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना का कैप्टन शहीद; सर्च अभियान तेज

Anti Terror Operation: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुबह सेना और आतंकियों के बीचे मुठभेड हुई। इसमें भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं।

Anti Terror Operation

army captain martyred in encounter between security forces and terrorists in Assar area of ​​Doda district Jammu Kashmir Hindi News

हाइलाइट्स

  • सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
  • मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद
  • एंटी-टेरर ऑपरेशन डोडा में जारी

Anti Terror Operation: जम्मू-कश्मीर में बीते काफी दिनों से आतंकी गतिविधियां जारी हैं। इसी बीच बुधवार को डोडा जिले (Anti Terror Operation) में सुबह भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीचे मुठभेड हुई। इसमें एक आतंकवादी के घायल होने की खबर है। डोडा में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाकर्मी ने तलाशी अभियान काफी तेज कर दिया है। डोडा जिले के अस्सर इलाके में यह सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 48 राष्ट्रीय राइफल्स के भारतीय सेना के एक कैप्टन मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। सेना को एंटी टेरर ऑपरेशन के दौरान एम-4 राइफल और तीन बैग बरामद हुए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1823633009930641859

4 आतंकवादी की आशंका

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर की तहसील रामनगर के डूडू बसंतगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में चार आतंकवादी दिखाई दिए थे। आतंकवादी की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपनी तरफ बढ़ता देख सियोजधार के मार्ग से अस्सर होते हुए डोडा जिला की ओर निकल गए। सूत्रों ने बताया कि सियोजधार इलाके में आतंकवादी दिखे, लेकिन धुंध का फायदा उठाकर वह लोग भाग निकले थे।

https://twitter.com/ANI/status/1823633905217593714

सियोजधार क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण धुंध इतनी अधिक थी कि दो फुट की दूरी तक भी किसी को देख पाना काफी कठिन था। इसकी वजह से सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान में काफी परेशानी आ रही है।

आतंकियों के निकलने के बाद सुरक्षाबलों ने डोडा के बीच गोलाबारी भी की थी। तब भी आतंकी भाग निकले थे। बता दें कि करीब हफ्ते भर पहले सुरक्षाबलों ने जंगल में आतंकवादियों को घेर लिया था, लेकिन खराब मौसम होने के कारण वह फरार होने में कामयाब हो सके।

डोडा में बढ़ रहे हैं आतंकी हमले

यह पहला मामला नहीं है जब जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमला हुआ है। बीते महीने सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एनकाउंटर में सेना के एक अधिकारी सहित पांच जवान घायल हो गए थे, जिन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

मुठभेड़ उस समय हुई थी जब राष्ट्रीय राइफ्लस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने डोडा शहर में करीब 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने जंगल की ओर भागने की कोशिश की थी। इस दौरान एक अधिकारी की अगुवाई में सुरक्षाबलों ने चुनौतीपूर्ण इलाके में घने जंगलों के बीच उनका पीछा किया था। यह मुठभेड़ रात करीब 9 बजे तक चली थी। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक! कहा- दोनों पक्षों को सुनने तक राहत नहीं मिलेगी

ये भी पढ़ें- FAIMA Doctors Strike: FAIMA डॉक्टर्स की जारी रहेगी हड़ताल, दिल्ली एम्स समेत कई अस्तपालों में ये सेवाएं रहेंगी बंद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article