भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती: 8वीं पास के लिए आर्मी में जाने का मौका, छत्‍तीसगढ़ी युवा जल्‍दी करें आवेदन

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Details Update भारतीय सेना में अग्निवीर पदों की भर्ती के लिए युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर आया है। सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवा 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Army Agniveer Bharti 2025

Army Agniveer Bharti 2025

हाइलाइट्स 

10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं युवा 

हर कैटेगरी में होगी अग्निवीरों की भर्ती 

जून में हो सकती है ऑनलाइन परीक्षा

Army Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर पदों की भर्ती के लिए युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर आया है। सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवा 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर की जा सकती है।

अग्निवीर भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं और 10वीं), महिला सैन्य पुलिस, रेगुलर कैडर, धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा जैसे पदों के लिए की जा रही है।

आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा

[caption id="attachment_777701" align="alignnone" width="613"]Army Agniveer Bharti 2025 अग्निवीर भर्ती में फिजिकल टेस्‍ट के दौरान दौड़ (फाइल फोटो)[/caption]

क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा जून 2025 में आयोजित होने की संभावना है। किसी भी जानकारी या समस्या के लिए अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 और 0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक दक्षता

आईटी/साइबर हवलदार: BCA/MCA/B.Tech/B.Sc/M.Sc (IT/AI/ML/Data Analytics/Data Science/Information Security) में न्यूनतम 50% अंक।

जेसीओ कैटरिंग: 12वीं पास और कुकरी/होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा।

अग्निवीर सामान्य/तकनीकी: 8वीं, 10वीं और 12वीं पास।

लंबाई: अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर के लिए 162 सेमी, जीडी टेक्निकल/ट्रेडमैन के लिए 169 सेमी, महिला पदों के लिए 162 सेमी।

शारीरिक फिटनेस टेस्ट

[caption id="attachment_777700" align="alignnone" width="617"]Army Agniveer Bharti 2025 अग्निवीर भर्ती में फिजिकल टेस्‍ट (फाइल फोटो)[/caption]

पुरुष: 1.6 किमी दौड़ (5 मिनट 30 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड), 10 पुल-अप, 9 फीट की खाई पार करना, जिग-जैग बैलेंस।

महिला: 1.6 किमी दौड़ (7 मिनट 30 सेकंड से 8 मिनट), 10 फीट लॉन्ग जंप, 3 फीट हाई जंप।

ये खबर भी पढ़ें: JIO Cheapest Recharge Plan: Jio का सबसे सस्ता प्लान, केवल 75 रुपये में मिलेंगे इतने फायदे

छूट और विशेष प्रावधान

आर्मी स्टाफ, पूर्व कर्मचारी, युद्ध विधवाओं के बेटों को लंबाई, वजन और सीने में छूट।

राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर के खिलाड़ियों को लंबाई, वजन और सीने में अतिरिक्त छूट।

गोरखा, लद्दाख, आदिवासी क्षेत्रों और अन्य विशेष श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शारीरिक मानक।

इतना लगेगा आवेदन शुल्‍क

सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Mithun Weekly Horoscope: मिथुन को मिलेगा इस सप्ताह भाग्य का साथ, लाल मसूर की दाल बनाएगी काम, 22-23 मार्च क्यों है शुभ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article