/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Agniveer-Bharti-2024.webp)
हाइलाइट्स
ग्वालियर में 10 साल बाद होगी अग्निवीर परीक्षा
पहली बार होगा मनोवैज्ञानिक टेस्ट
साल 2014 में मचा था जमकर उत्पात
Agniveer Bharti 2024: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 10 साल बाद फिर सेना भर्ती की शारीरिक परीक्षा होने जा रही है।
बता दें कि साल 2014 में सेना की सीधी भर्ती परीक्षा (Army Agniveer Bharti 2024) में उत्पात होने की वजह से शासन ने सेना की शारीरिक परीक्षा को शहर में आयोजित कराने से साफ इंकार कर दिया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1798989328397529230
अब शासन ने लंबे समय के बाद दोबारा इस परीक्षा के लिए इजाजत दी है। साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं। अग्निवीर की पहली भर्ती सागर में और दूसरी भोपाल में हुई थी। इस बार तीसरी रैली ग्वालियर में होने जा रही है।
शासन की हैं ये शर्तें
- शासन द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र पर अग्निवीर रैली भर्ती (Agniveer Bharti 2024) का आयोजन नहीं किया जाए।
- अग्निवीर रैली भर्ती-2024 के लिए जो जगह चुनी गई है, इसके अलावा किसी अन्य जगह पर रैली का आयोजन न किए जाए।
- अटल बिहारी वाजपेयी डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स प्रशिक्षण केन्द्र में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से निर्माणाधीन भवन आदि स्थलों में भर्ती (Agniveer Bharti 2024) के दौरान प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रखा जाए।
- अस्त्र-शस्त्र के इस्तेमाल पर पूरी तहर प्रतिबंध रहेगा। हर्ष फायर भी नहीं किया जाएगा।
- अग्निवीर रैली भर्ती के दौरान ध्वनि और वायु प्रदूषण न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निजी जगह पर भर्ती परीक्षा (Army Agniveer Bharti 2024) करने से पहले जगह मालिक से लिखित सहमति लेना जरूरी है।
ये रहेगा टाइम टेबल
ये परीक्षा अटल बिहारी बाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्पोर्ट्स के ट्रैक पर आयोजिक की जाएगी।
परीक्षा 2 से 12 अगस्त तक चलेगी। गर्मी के चलते परीक्षा का समय रात 2 से 6 बजे तक रहेगा। बता दें कि ग्वालियर में 10 साल बाद सेना की वर्दी के लिए उम्मीदवार दौड़ेंगे।
परीक्षा में पहली बार होगा मनोवैज्ञानिक टेस्ट
शारीरिक परीक्षा होने के तुरंत बाद ही मनोवैज्ञानिक टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों के मोबाइल पर लिंक भेजी जाएगी। प्रश्नों को मोबाइल पर ही हल करना होगा।
साल 2014 में मचा था जमकर उत्पात
साल 2014 में सेना भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों ने हुजूम शहर में 7 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया था। इसके सात ही सरकारी संपत्तियों की तोड़फोड़ भी की थी।
वाहनों में आग लगाने के साथ-साथ मारपीट और गुंडागर्दी भी की थी। ये घटना होने के बाद शासन स्तर पर सेना भर्ती की शारीरिक परीक्षा के आयोजन के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था।
अब 10 साल बीत जाने के बाद शहर पर लगा दाग हटेगा। सेना के प्रस्ताव के बाद शासन ने अग्निवीर भर्ती (Army Agniveer Bharti 2024) की शारीरिक परीक्षा शहर में कराने के लिए हरी झंडी दी है।
इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल
आपको बता दें कि अग्निवीर की लिखित परीक्षा में 8000 परीक्षार्थी पास हुए हैं। अब ये प्रतियोगी शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे।
2014 में हुए उत्पात के सालों बीत जाने के बाद सेना ने शासन से मांग की थी कि शारीरिक परीक्षा के लिए ग्वालियर को ब्लैक लिस्टेड करने से इसका असर अंचल के प्रतियोगियों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है।
लिखित परीक्षा को पास करने के बाद परीक्षार्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए भोपाल, सागर, रीवा समेत अन्य दूसरे शहरों में जाना पड़ता है।
इसे देखते हुए शारीरिक परीक्षा के लिए ग्वालियर को ब्लैक लिस्ट से बाहर किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: MP में बदलेगी ब्यूरोक्रेसी: सितंबर में वीरा राणा का एक्सटेंशन खत्म, मुख्य सचिव की रेस में ये 3 बड़े IAS अफसरों के नाम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us