शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर स्थानीय ट्राफिक प्वाइंट से कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, एडीएम अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल गुवाटिया व भूतपूर्व सैनिको के साथ रैली के रूप नई सङक, आजाद चौक, छोटा चौक, सोमवारीया बाजार, मगरिया चौराह, टेन्शन चौंराह से निकल कर बस स्टैण्ड पर पहुँचे और सशस्त्र सेना से जुड़े विशेष तरह के झंडे और स्टीकर भेंटकर आम जनता का सहयोग और भागीदारी हासिल करके धनराशि एकत्रित की। यह राशि युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों, शहीदों के परिवारों का पुर्नवास, सेवानिवृत और सेवारत सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याणार्थ इस्तेमाल किये जाने के लिए राशि एकत्रित की।
कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सशस्त्र सेना के वीर बहादूर सैनिकों और शहीदों को सम्मान देने और बुजुर्ग सैनिकों और शूरवीरों को सलाम करने के भाव को प्रदर्शित करता है। साथ ही सेवारत सैनिकों के प्रति समस्त राष्ट्र की एकता और सम्मान की भावना को दर्शाता है।
कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिये जिन सैनिकों ने अपने प्राणों को देशहित में न्यौछावर कर दिया एवं अपने स्वर्णिम दिन देश एवं सेना के लिये अर्पित कर रहे हैं, उन सैनिकों के परिवारों एवं उनके आश्रितों के लिये अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि उनका मनोबल ऊंचा रह सके।
इस दाैरान एसपी जगदीश डावर ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाए जाने का उद्देश्य बहादुर और शहीद सैनिको को सम्मान देना, बुजुर्ग सैनिकों तथा शूरवीरों को सैल्यूट करना तथा सेवारत सैनिकों के साथ समस्त राष्ट्र की एकजुटता को दर्शाना है। आज के दिन विशेेष तरह के झण्डे व स्टीकर भेंट कर आम जनता का सहयोग तथा भागीदारी हासिल करके धन राशि एकत्रित की जा रही है।
उन्हौने बताया कि यह राशि युद्ध विकलांग तथा शहीदों के परिवारों के पुर्नवास, सेवानिवृत्त तथा सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ इस्तेमाल की जाती है।
इस दौरान सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में कर्मियों और पूर्व सैनिकों, उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए और युद्ध में घायल हुए लोगों के पुनर्वास के लिए स्वैच्छिक योगदान दें। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.राजू निदारीया, सीएमओ राकेश चौहान, ईई कोमल भूतडा, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, श्रीमती सीमा शर्मा व राजस्व विभाग की टीम सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।