Armaan Malik Wife Payal Hospitalised: यूट्यूबर अरमान की पहली पत्नी की बिगड़ी तबीयत, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

पहली पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Armaan Malik Wife Payal Hospitalised: यूट्यूबर अरमान की पहली पत्नी की बिगड़ी तबीयत, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

Armaan Malik Wife Payal Hospitalised: चर्चा में रहे यूट्यूबर अरमान मलिक ( Armaan Malik) की पहली पत्नी पायल मलिक ने जहां पर हाल ही में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। वहीं पर अब फिर से अरमान की मुश्किलें बढ़ गई है। जहां पर पहली पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, डिलीवरी के बाद से पायल की तबीयत बिगड़ी हुई है।

पायल के बेटे की भी बिगड़ी थी तबीयत

आपको बताते चलें कि, यहां पर बताया जा रहा है कि, पायल की तबीयत बहुत खराब होती है. वह रोने भी लगती है. अरमान के पूछने पर वह कहती हैं कि उन्हें पूरे शरीर में बहुत दर्द है. अरमान उन्हें कृतिका मलिक (Kritika Malik) के साथ हॉस्पिटल जाने के लिए कहते हैं। यहां पर पायल को जहां पर ड्रिप लगी होती है तो वही पर उसके कफ में खून आता है। जहां पर अरमान उन्हें हिम्मत देते हैं और अस्पताल लेकर जाते हैं. हॉस्पिटल में पता चलता है कि पायल के बीपी लो है. इसके बाद पायल का CT स्कैन भी हुआ।

पायल को हुई ये तबीयत

यहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि, पायल के लंग्स में थोड़ा इनफेक्शन आया है. पायल को कई दिनों से खांसी आ रही है और ब्लड भी आया है, जिसकी वजह से उन्हें एडमिट कराना पड़ेगा. पहले डॉक्टर उन्हें दवाइयों से ठीक करेंगे और अगर इससे ब्लड रुक जाता है तो वह उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर देंगे। यहां पर पायल की तबीयत बिगड़ी हुई है तो पूरा परिवार परेशान हो गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article