/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rtghmjk.jpg)
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मुकाबला मंगलवार, 7.30 बजे से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमें मुंबई और लखनऊ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी क्योंकि यहां प्लेऑफ की सीट के लिए जीत जरूरी है।
यह भी पढें... MP News: सौरभ उर्फ सलीम के पिता की ये बातें सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
वहीं, आईपीएल 2023 में डेब्यू करने वाले मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर को हाल ही में एक कुत्ते ने काट लिया था। उन्होंने लखनऊ संग मुकाबले से पहले एक खिलाड़ी के साथ बातचीत में इसका खुलासा किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए वीडियो में, अर्जुन तेंदुलकर प्रैक्टिस सेशन के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियो से मिलते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान एक खिलाड़ी अर्जुन से पूछता है, "सब ठीक हैं?" तभी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे एक कुत्ते ने काट लिया।'
आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर के परफॉर्मेंस की बात करें तो अब तक MI के इस खिलाड़ी ने 4 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 9.36 की इकॉनमी रेट से चार विकेट लिए हैं। वहीं मैच की बात करें तो दोनों टीमें टॉप-4 में अपना स्पॉट फिक्स करने के इरादे से खेलने उतरेगी।
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बना पाएगी अगर...
बता दें कि आईपीएल 2023 में मुबंई इंडियंस फिलहाल 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए इस टीम को अपने बचे हुए दो मैचों में से कम से कम एक जीतना है।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में जगह बना पाएगी अगर...
दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल 13 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। ऐसे में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए इस टीम को अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे।
यह भी पढें... iPhone 15 launch date: Tata का Mobile की दुनिया में कदम, iPhone 15 के लॉन्च की तैयारी; जानें खास फीचर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us