Aishwarya Arjun Photos: साउथ एक्टर अर्जुन सरजा की बेटी ऐश्वर्या हैं बला की खूबसूरत, देखें ग्‍लैमरस पिक्‍चर्स

Aishwarya Arjun Photos: साउथ एक्टर अर्जुन सरजा की बेटी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या के देश के साथ-साथ दुनिया में करोड़ों फैन हैं।

Aishwarya Arjun Photos: साउथ एक्टर अर्जुन सरजा की बेटी ऐश्वर्या हैं बला की खूबसूरत, देखें ग्‍लैमरस पिक्‍चर्स

Aishwarya Arjun Photos: साउथ एक्टर अर्जुन सरजा की बेटी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या के देश के साथ-साथ दुनिया में करोड़ों फैन हैं।

ऐश्‍वर्या हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर ऐश्‍वर्या के लाखों फैन्‍स हैं। ऐश्‍वर्या के पिता अर्जुन सरजा किसी भी परिचर के मोहताज नहीं है।

अभी कुछ समय पहले ही ऐश्‍वर्या ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादि भी की है। आइए हम आपको बला की खूबसूरत एक्‍ट्रेस की सुंदर पिक्‍चर्स दिखाते हैं।

publive-image

ऐश्वर्या अर्जुन का जन्म बेंगलुरु में हुआ और उनका लालन-पालन चेन्नई में हुआ। वह 31 साल की हैं।

publive-image

उन्होंने स्टेला मैरिस कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की और फिर इंग्लैंड के बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी से फैशन मैनेजमेंट की पढ़ाई की।

publive-image

ऐश्‍वर्या ने साल 2013 में पट्टाथु यानाई से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्हें प्रेमा बरहा और सोलिविदवा फिल्मों में देखा गया।

publive-image

ऐश्वर्या अर्जुन ने पॉपुलर सपोर्टिंग एक्टर थंबी रमैया के बेटे उमापति रमैया से शादी की है। कपल ने एक्ट्रेस के पिता द्वारा बनाए गए हनुमान मंदिर में परिवार की मौजूदगी में शादी की।

publive-image

ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रमैया की मुलाकात 2021 में रियलिटी तमिल टीवी शो ‘सर्वाइवर’ में हुई थी। दोनों सेट पर ही एक-दूसरे के करीब आए थे।

publive-image

ऐश्वर्या के पिता अर्जुन सरजा ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1988 में एक्ट्रेस निवेदिता अर्जुन से शादी की, जिनसे उनकी 2 बेटियां ऐश्वर्या और अंजना हैं।

publive-image

ऐश्वर्या ने 2013 में बूपथी पांडियन द्वारा निर्देशित फिल्म 'Pattathu Yaanai' से डेब्यू किया था। उन्हें आखिरी बार 2018 की फिल्म 'Prema Baraha' में देखा गया था, जो अर्जुन द्वारा निर्देशित एक तमिल-कन्नड़ फिल्म थी।

यह भी पढ़ें- Rimi Sen: 13 सालों से नहीं आईं किसी फिल्‍म में नजर, कई टॉप एक्ट्रेसेस से ज्यादा हैं अमीर, जानें क्‍या करती हैं रिमी सेन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article