IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी के दौरान Arijit ने छुए धोनी के पैर, वायरल हुई तस्वीर

IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में दौरान Arijit ने छुआ धोनी के पैर, वायरल हुई तस्वीर IPL 2023: Arijit touched Dhoni's feet during the opening ceremony, picture went viral

IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी के दौरान Arijit ने छुए धोनी के पैर, वायरल हुई तस्वीर

IPL 2023: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल से कहीं अधिक है। भारत में इसे एक धर्म की तरह माना जाता है और खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है। महान सचिन तेंदुलकर को अक्सर 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है। लेकिन तेंदुलकर अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें उनके फैंस पूजते हैं।

भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी को भी दुनियाभर के फैंस सम्मान देते है। यहां तक कि फेमस गायक अरिजीत सिंह भी आज शाम आईपीएल 2023 के शानदार उद्घाटन समारोह के दौरान जब धोनी से मिले तो उनके पैर छूने की इच्छा को रोक नहीं पाए।

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर एक सनसनी बनी हुई है। कई लोगों ने कहना है कि अरिजीत एक सच्चे सज्जन इंसान हैं।

publive-image

बता दें कि शुक्रवार शाम को हुए को इंडियन प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत गेस्ट परफॉर्मिंग सिंगर के तौर पर पहुंचे थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मौजूद दर्शक का खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि सिंगर ने "केशरिया, झूम जो पठान" और "देवा, देवा" जैसे कई हिट गाने गाकर सभी का दिल जीत लिया। जबकि रश्मिका मंधाना और तमन्नाह भाटिया ने भी अपनी बेहतरीन डांस मूव्स दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

publive-image

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत बोर्ड पर 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज़ ने 184.के स्ट्राइक-रेट के साथ 9 छक्के और 4 अर्धशतक लगाए। कप्तान एमएस धोनी ने भी 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाकर कुल योग में योगदान दिया। जिसकी बदौलत चेन्नई ने 20 ओवरों में 178 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने गिल के शानदार अर्धशतक (63) के अलावा अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया की तेज तर्रार पारियों ने मुकाबला गुजरात के नाम कर दिया। गुजरात ने 20 ओवर में 182 रन बना मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article