अर्जेंटीना के फिल्मकार पाब्लो सीज़र 51वें आईएफएफआई की अंतरराष्ट्रीय जूरी का नेतृत्व करेंगे

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) ने सोमवार को ऐलान किया कि उसकी अंतरराष्ट्रीय जूरी की अगुवाई अर्जेंटीना के जाने-माने फिल्मकार पाब्लो सीज़र करेंगे। सीज़र को अफ्रीकी सिनेमा में योगदान देने के लिए जाना जाता है। उहोंने ‘इक्विनॉक्स, द गार्डन ऑफ द रोजेज’ जैसी फिल्म दीं हैं जिन्हें समीक्षकों ने सराहा है। जूरी के अन्य सदस्यों में श्रीलंका के फिल्मकार प्रसन्न विथानजे, ऑस्ट्रिया के अबूबकर शॉकी, भारतीय निर्देशक प्रियदर्शन और बांग्लादेश की फिल्मकार रूबैयात हुसैन शामिल हैं। .
आईएफएफआई हर साल 20-28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित होता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह 16 से 24 जनवरी के बीच होगा। आईएफएफआई के 51वें संस्करण के अलग अलग खंडों में कुल 224 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। यह महामारी के कारण ऑनलाइन होगा। भाषा नोमान उमाउमा