Argentina And Chile Earthquake: अर्जेंटीना और चिली में 6.4 तीव्रता का भूकंप

Argentina And Chile Earthquake: अर्जेंटीना और चिली में 6.4 तीव्रता का भूकंप

ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

सेंटियागो (चिली), चिली की सीमा से सटे उत्तरपश्चिम अर्जेंटीना में शक्तिशाली भूकंप (Argentina And Chile Earthquake: ) आया, हालांकि इससे जान माल के किसी प्रकार के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। भूकंप चिली में भी महसूस किया गया।

अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (Geological Survey Department) ने बताया कि सोमवार रात को आए भूकंप की तीव्रता 6.4 (6.4 Magnitude) मापी गई और इसका केंद्र पोर्सिटो से 27.6 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में था।

भूकंप 14ṇ किलोमीटर की गहराई पर आया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article