Advertisment

Skin Itching Home Remedies: क्या आप भी खुजली की समस्या से हैं परेशान? तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं निजात

Skin Itching Home Remedies: क्या आप भी खुजली की समस्या से हैं परेशान? तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं निजात

author-image
News Bansal
Skin Itching Home Remedies: क्या आप भी खुजली की समस्या से हैं परेशान? तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं निजात

Skin Itching Home Remedies: भारतीय किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ हमारी छोटी-मोटी शारीरिक समस्याओं का भी इलाज करती हैं। इसी कड़ी में त्वचा की खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए भी किचन में मौजूद चीजों का उपयोग किया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें-

Advertisment

1. अगर आपकी त्वचा में खुजली की समस्या है तो आप टमाटर का जूस और फ्रेश कोकोनट को मिलाकर मालिश कर सकते हैं। इससे आपको राहत मिल जाएगी।

कैसे करें इस्तेमाल- टमाटर पल्प (जूस) और फ्रेश कोकोनट में मिलाकर बराबर-बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। इसके बाद अप्लाई करें।

2. खुजली वाली जगह पर चंदन का लेप करने से भी फायदा मिलता है।

3. एक बाल्टी पानी में एक टीस्पून बेकिंग सोडा और एक टीस्पून नींबू का रस मिलाकर नहाने से भी खुजली दूर होती है।

Advertisment

4. त्वचा पर नारियल का तेल लगाने से ड्रायनेस दूर होती है, खुजली परेशान नहीं करती।

5. अगर लगातार खुजली बनी रहे तो एक लीटर पानी में थोड़ा-सा जीरा उबाल लें। ठंडा होने पर पानी छानकर जीरा अलग कर लें और इस पानी से नहाएं। 3-4 दिन लगातार इस पानी से नहाने से फर्क नजर आने लगेगा।

6. अगर ड्रायनेस की वजह से खुजली हो रही हो तो मलाईयुक्त दही से शरीर की मालिश करें और 15 मिनट बाद अच्छी तरह रगड़ कर नहाएं। राहत मिलेगी।

Advertisment

7. नीम की पत्तियों का पेस्ट खुजली वाली जगह पर लगाने से भी राहत मिलती है।

8. संतरे के छिलकों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर शरीर पर मालिश करें। पुरानी से पुरानी खुजली जल्द ही गायब हो जाएगी।

9. खुजली होने पर फ्रेश एलोवेरा पल्प को त्वचा पर लगाने से राहत मिलती है।

Advertisment

यह भी जानें

शुष्क त्वचा, मौसम में बदलाव, प्रदूषण और धूल-मिट्टी से संपर्क, तेज गर्म पानी से नहाना, केमिकल युक्त सौंदर्य उत्पादों का ज्यादा इस्तेमाल, किसी दवाई का साइड इफेक्ट, इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी, गुर्दों की बीमारी, आयरन की कमी, थायरॉयड, मानसिक तनाव आदि खुजली के प्रमुख कारण हैं।

home remedies indian home remedy for skin allergy problem of itching skin allergy skin disease skin itching allergy medicine Skin Itching Home Remedies skin itching medicine Skin problem So get rid of these home remedies troubled by the problem of itching
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें