Archaeological Survey of India: 15 राज्यों के 31 स्थानों पर होने वाला है उत्खनन ! अब तक की सबसे बड़ी खोज

भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में देश के 15 राज्यों के 31 स्थानों पर उत्खनन (Excavation) किया जाएगा।

Archaeological Survey of India: 15 राज्यों के 31 स्थानों पर होने वाला है उत्खनन ! अब तक की सबसे बड़ी खोज

नई दिल्‍ली : Archaeological Survey of India इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारत की इतिहास में सबसे बड़ी खोज होने वाली है जी हां यहां पर भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में देश के 15 राज्यों के 31 स्थानों पर उत्खनन (Excavation) किया जाएगा। बता दें कि, यह देश की सबसे व्यापक खोज मानी जा रही है।

जानिए लिस्ट में किन राज्यों में कितना होना है उत्खनन

आपको बताते चलें कि, जिन राज्यों में उत्खनन किया जाना है उसकी सूची जारी की गई है जहां पर 31 स्थानो की लिस्ट में 3 स्थान महाराष्ट्र में, उत्तर प्रदेश में 3 जगह और मध्य प्रदेश में 3 जगह को चिन्हित किया गया है. इस बार काफी समय से मध्य प्रदेश के मुरैना के बटेश्वर मंदिरों की खोज को भी इसमें शामिल किया गया है, जो काफी समय लंबित थी और करीब 1000 साल से जायदा के इतिहास की झलक अब तक देखने को मिली है। बता दें कि, अभी इन 31 स्थानों को नई खोज के लिए तय किया गया है. इसके अलावा भी एएसआई उन स्थानों पर भी आगे एक्सकेवेशन करेगा, जहां पर अगर कोई नए अवशेष दर्ज किए जायेंगे।

पुरानी सभ्यता करती है इतिहास की झलक पेश

आपको बताते चलें कि, भारत की हजारों साल पुरानी सभ्यता ही देश के इतिहास की झलक पेश करती है. शायद यही वजह है कि हमेशा जब भी आप इतिहास की झलक देखने, उसको निकलने का प्रयास करेंगे, तब ही आपको नई कहानी सामने देखने मिलेगी. पुरातत्व विभाग लगातार इस प्रयास में पिछले कुछ सालों से जुटा हुआ है कि देश की पौराणिक धरोहर सामने लाई जाए। बता दें कि, चाहे वो सिनौली में 3500 से 4000 साल पुरानी सभ्यता को सामने लाने का प्रयास हो या फिर रखी गड़ी में हजारों साल के अवशेष हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article