AR Rahman: एआर रहमान का कॉन्सर्ट अचानक हुआ रद्द, नयी तिथि की घोषणा जल्द

चेन्नई। संगीतकार ए आर रहमान ने घोषणा की है कि वह “प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और लगातार बारिश” के कारण प्रस्तुत करने के लिए तैयार थे।

AR Rahman: एआर रहमान का कॉन्सर्ट अचानक हुआ रद्द, नयी तिथि की घोषणा जल्द

चेन्नई। संगीतकार ए आर रहमान ने घोषणा की है कि वह “प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और लगातार बारिश” के कारण शनिवार को चेन्नई में होने वाले अपने कार्यक्रम के समय में बदलाव करेंगे। रहमान यहां ईसीआर के आदित्यराम पैलेस सिटी में अपने कॉन्सर्ट टूर 'मरक्कुमा नेनजाम' का पहला कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए तैयार थे।

शो कैंसिल होने की दी जानकारी

इसके कुछ समय बात ही एआर रहमान ने इस कॉन्सर्ट पर एक अपडेट साझा किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की कुछ तस्वीरें साझा कीं जहां जलजमाव देखा जा सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे सबसे प्यारे दोस्तों... प्रतिकूल मौसम की स्थिति और लगातार बारिश के कारण आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कॉन्सर्ट की अगली निकटतम तारीख को वैधानिक प्राधिकारियों के मार्गदर्शन के साथ पुनर्निर्धारित करने का फैसला लिया गया है। नई तारीख के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही दी जाएगी।''

https://twitter.com/arrahman/status/1690323658936557568?s=20

ट्वीट कर लोगों को किया था आमंत्रित 

बता दें कि कुछ घंटे पहले एआर रहमान ने शहर का दौरा करने और अपने प्रशंसकों से मिलने को लेकर उत्साह व्यक्त किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, "आज रात चेन्नई संगीत समारोह में भाग लेने वाले प्रिय दोस्तों, मैं आप सभी को इतने लंबे समय के बाद देखने के लिए उत्साहित हूं! हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप जल्दी निकलें और एक यादगार संगीत कार्यक्रम का अनुभव लेने के लिए अपनी सीटें जल्दी सुरक्षित कर लें।"

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: इन राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Independence Day 2023 Kids Celebration: अपने बच्चे के अंदर इन तरीकों से बढ़ाएं आत्मविश्वास, बिना डरें देगें प्रस्तुति

Aaj ka Panchang: रविवार को इतने बजे से लग रहा है राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

Healthy Heart Tips: नमक के अधिक सेवन से हो सकती है दिल की बीमारी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Dhoni Viral Video: “कौनसा गोल चक्कर,” धोनी ने अजनबियों से पूछा रास्ता, वीडियो हो रहा वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article