/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/deep-88.jpg)
AR Rahman Concert: ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर रहमान अपने गानों के लिए देशभर में जाने जाते है रविवार को चेन्नई में हुए लाइव शो के दौरान ऐसा वाकया घट गया जहां पर तमाशा होते ही फैंस भड़क गए है।
इस दौरान किसी ने गुस्से में टिकट फाड़ दी तो किसी को शो में एंट्री ही नहीं मिल पाई। इसे लेकर सिंगर ने खुद पोस्ट शेयर कर बात करते है।
सिंगर एआररहमान ने किया पोस्ट
यहां पर चेन्नई की घटना को लेकर एआर रहमान ने अपने फैंस के लिए ट्वीट किया कि किसी भी स्थिति में जो भी दर्शक कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं कर पाए थे, वे अपनी टिकट की कॉपी ईमेल आईडी पर भेजें, उन्हें रिफंड वापस मिल जाएगा।
मैनेजमेंट की गलती आई नजर
यहां पर चेन्नई में कन्सर्ट के दौरान खराब मैनेजमेंट की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी। बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण कई लोगों को पास होने के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। फैंस ने मैनेजमेंट के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा,शो में भीड़ को संभालने और सारी चीजें व्यवस्थित ढंग से कराने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे।
https://twitter.com/i/status/1700913689870897601
ये भी पढ़ें
Weather Update Today: UP से MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
MP Election 2023: जन आशीर्वाद यात्रा में दिग्गजों का जमावड़ा, कहां-कौन दिखाएगा हरी झंडी
"AR Rahman, AR Rahman concert, AR Rahman chennai concert, AR Rahman Marakuma Nenjam, Stampede Like Situation At AR Rahman Chennai Concert,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us