MP Congess ने जारी की ये लिस्ट, सत्ता वापसी की तैयारी तेज, जानें क्या है मामला

सोशल मीडिया mp congress social media के लोगों को बहुत फायदा हो रहा है चाहे वो आम आदमी हो या फिर चाहे राजनीतिक पार्टियां।

MP Congess ने जारी की ये लिस्ट, सत्ता वापसी की  तैयारी तेज, जानें क्या है मामला

भोपाल। आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया (mp congress social media) के लोगों को बहुत फायदा हो रहा है चाहे वो आम आदमी हो या फिर चाहे राजनीतिक पार्टियां। सभी के लिए सोशल मीडिया एक ​हथियार की तर​ह काम आ रहे है खासकर राजनीतिक पार्टियों इसका भरपूर लाभ ले रहीं है।

MP Election 2023: कांग्रेस और बीजेपी ने CM फेस की तस्वीर साफ, जानें कौन है मुख्यमंत्री पद का चेहरा

[caption id="attachment_52800" align="alignnone" width="1016"]Kamal Nath news Kamal Nath news[/caption]

चुनाव में पार्टी को सफलता मिल सके
सोशल मीडिया के सहारे अब चुनाव लड़े जा रहे है। अब एमपी कांंग्रेस भी अब सोशल मीडिया को और मजबूत कर रहीं है जिससे की आगामी चुनाव में पार्टी को सफलता मिल सके।

नियुक्तियां की गई
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ इस समय सोशल मीडिया विभाग में बड़ा फेरबदल कर रहे है। आए दिन कई सोशल मीडिया विभाग में नियुक्तियां की जा रही है। ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया विभाग में नियुक्तियां की गई है।

MP Congress Media Vibhag में बड़ा बदलाव,जारी की गई ये सूची, देखें लिस्ट

किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

[caption id="attachment_208394" align="alignnone" width="803"]mp congress social media mp congress social media[/caption]

MP Vidhan Sabha Political Party 2023 :इस बार इतनी पार्टियां के बीच होगा मुकाबला, देखें लिस्ट

अनूपपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार अजय दास निवासी रेल्वे चौक, जिला अनूपपुर को अनूपपुर जिले हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

publive-image
सीधी समन्वयक नियुक्त
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार कमलेश पटेल निवासी ग्राम हटवा खास, तहसील सिहावल, जिला सीधी को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में सिहावल विधानसभा हेतु समन्वयक नियुक्त किया गया है।

[caption id="attachment_208398" align="alignnone" width="758"]mp congress social media mp congress social media[/caption]

बैतूल लोकसभा हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार संदीप विश्वकर्मा निवासी जिला बैतूल को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में बैतूल लोकसभा हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है।

[caption id="attachment_208395" align="alignnone" width="738"]mp congress social media mp congress social media[/caption]

रायसेन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार हिमांशु मालवीय निवासी वार्ड क्रमांक 8, पुरानी तहसील चित्रगुप्त मंदिर के पास जिला रायसेन को रायसेन जिले हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

[caption id="attachment_208399" align="alignnone" width="579"]mp congress social media mp congress social media[/caption]

समन्वयक नियुक्त किया
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार विष्णु प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम छमरछ, पोस्ट-रजानिया, धौहनी जिला सीधी को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में धौहनी विधानसभा हेतु समन्वयक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article