Chhattisgarh Board of Secondary Education: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) में कई सदस्यों को नियुक्ति किया गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदस्यों की अनुशंसा की थी.
इन सदस्यों में मान्यता प्राप्त संस्थाओं के प्राचार्यों, प्राध्यापकों और निजी संस्थाओं के सदस्यों के साथ ही पांच विधायक शामिल हैं. अगले 3 साल के लिए सदस्यों की नियुक्ति की गई है.
20 मंडल सदस्यों की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी
आपको बता दें कि मंडल सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया ऐसे तो फरवरी महीने से ही शुरू हो गई थी, लेकिन आचार संहिता के चलते नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो पाया था. अब स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 20 मंडल सदस्यों की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है.
विधायकों में मोतीलाल साहू, डोमन सिंह कोर्सेवाड़ा, रामकुमार टोप्पो, सुशांत शुक्ला और आशाराम नेताम शामिल हैं. इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से प्राचार्य वर्ग में प्रफुल्ल शर्मा जांजगीर-चांपा, प्रकाश यादव राजनांदगांव और इंदु अग्रवाल कोरबा शामिल हैं.
अंबिकापुर और बिलासपुर से भी सदस्यों की नियुक्ति
वहीं प्रशिक्षण महाविद्यालयों से अंबिकापुर कीं श्रद्धा मिश्रा को शामिल किया गया है. प्राध्यापकों में ऋषि कश्यप बिलासपुर, संजय ठाकुर दंतेवाड़ा, ओंकार सिंह ठाकुर बलरामपुर, जितेन्द्र कुमार सिंह कबीरधाम, डॉ. हितेश कुमार दीवान रायपुर और दीक्षा गंगराड़े रायपुर शामिल हैं.
इसी तरह 3 स्थानीय निकायों द्वारा संचालित संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में चंद्रकांत तिवारी पामगढ़, अनिल दास गुप्ता कबीरधाम, एलडी दुबे, कीर्ति व्यास और सुनील पंडया को माध्यमिक शिक्षा मण्डल का सदस्य नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: बलौदा बाजार हिंसा: खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ही सरकार को घेरा, कानून-व्यवस्था को लेकर कह दी ये बड़ी बात