CG News: IAS पी. दयानंद बने CM साय के सचिव, डॉ. सुभाष सिंह समेत 3 OSD भी नियुक्त

CG News: IAS पी. दयानंद बने CM साय के सचिव, डॉ. सुभाष सिंह समेत 3 OSD भी नियुक्त

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का निजी सचिव पी. दयानंद को नियुक्‍त किया गया है। इसके साथ उन्‍हें चिकित्सा शिक्षा सेवा विभाग का अतिरिक्त सचिव भी बनाया गया है। इसी के साथ डॉ. सुभाष सिंह राज समेत 3 अफसरों को OSD नियुक्त किया गया है।

इसके संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर किया है। आदेश में कहा गया है कि सीएम कार्यालय में पदस्थ अपर मुख्य सचिव IAS सुब्रत साहू, IAS परदेशी सिद्धार्थ कोमन, IAS अंकित आनंद और IAS सोलई भारती दासन को प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि इन अफसरों के पास पहले की तरह बाकी विभागों की जिम्मेदारी रहेगी।

publive-image

बीजेपी सरकार ने की पहली नियुक्तियां

बता दें कि बीजेपी के सत्‍ता में आने के बाद यह पहली नियुक्तियां हैं। चर्चा है कि अब मंत्रालय से लेकर प्रदेश के सभी बड़े विभागों ट्रांसफर और पोस्टिंग का दौर शुरू होगा है।

निर्वाचन आयोग के मुख्य पदाधिकारी भी रह चुके दयानंद

पी. दयानंद 2006 बैच के IAS अधिकारी है, वे नवंबर में छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की मुख्य पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले के छुट्‌टी पर रहने के दौरान उनकी जगह जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। इसके अलाव 2018 में बीजेपी सरकार में उन्‍हे बिलासपुर कलेक्टर का पदभार दिया गया था।

दीपक अंघारे बने निजी सहायक

मुख्यमंत्री साय के OSD नियुक्त किए गए डॉ. सुभाष राज्य सेवा के अधिकारी हैं। वे अभी बिलासपुर जिले में संयुक्त कलेक्टर पदस्थ हैं। इनके अलावा सीएम की निजी स्थापना में ओएसडी पद पर उमेश अग्रवाल और रविकांत मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दीपक अंघारे को निजी सहायक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: जीतू पटवारी ने संभाली पीसीसी की कमान, बोले- बीजेपी जल्द जनता से किए वादे पूरे करे,वरना करेंगे आंदोलन

MP News: ‘पार्टी जो कहेगी,वो मैं करूंगा’ नड्डा से मुलाकात के बाद बोले शिवराज, कहा- मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा है

MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान,रजिस्ट्री होते ही जमीन का नामांतरण करेंगे पटवारी, नए साल से लागू होगा नियम

Covid New Variant: देश में कोरोना के नए वेरिएंट एंट्री, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी

समाज में सेवा कार्य के लिए साधन नहीं मन जरूरी, “सेवा परमो धर्म” पर व्याखानमाला में बोले भैय्या जी जोशी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article