Sawan Mehndi Designs: सावन के पवित्र महीने में लगाएं शिव-पार्वती वाली ख़ास मेहंदी, सेव कर लें ये डिजाइन

Sawan Mehndi Designs: सावन के पवित्र महीने में लगाएं शिव-पार्वती वाली ख़ास मेहंदी, सेव कर लें ये डिजाइन, सुंदर लगेंगे हाथ

Sawan Mehndi Designs: सावन के पवित्र महीने में लगाएं शिव-पार्वती वाली ख़ास मेहंदी, सेव कर लें ये डिजाइन

Sawan Mehndi Designs: सावन का महीना भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है.  इस महीने में महिलाएं मेहंदी लगाना एक प्रमुख परंपरा के रूप में मनाती हैं। मेहंदी को शुभ और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. सावन में मेहंदी की खुशबू और उसके डिज़ाइन इस मौसम को और भी खास बना देते हैं.

महिलाएं विशेष रूप से तीज और राखी जैसे त्योहारों पर अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी रचाती हैं. यह न केवल सौंदर्य को बढ़ाता है बल्कि इसके ठंडक देने वाले गुण गर्मियों की तपिश से राहत भी प्रदान करते हैं. सावन में मेहंदी का रचाव उत्सव और उमंग को बढ़ावा देता है, जिससे पूरा माहौल हरा-भरा और खुशहाल हो जाता है.

अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रख रहीं हैं तो आप शिव-पार्वती से प्रेरित मेहँदी लगा सकते हैं.

पार्वती मेहंदी डिज़ाइन

आप अगर कुछ नया डिज़ाइन लगाना चाहते हैं तो आप पार्वती शिव जी की पूजा और अभिषेक करते हुए वाली डिज़ाइन लगा सकते हैं. ये छोटी सी डिजाईन आपके हाथों को और खूबसूरत बना सकती है.

publive-image

शिव मंत्र मेहंदी डिज़ाइन

अगर आप ज्यादा भराव वाली मेहँदी नहीं लगाना छाती हैं तो आप सिंपल शिव मंत्र वाली मेहंदी लगा सकती हैं. इसमें आपको ज्यादा म्हणत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ये आसानी से बहुत कम समय में लग जाएगी.

publive-image

श्रृंगार वाली मेहंदी डिज़ाइन

अगर आपको हाथ भरकर मेहँदी लगाना पसंद है तो आप महिला के श्रृंगार वाली मेहंदी लगा सकती हैं. ये डिजाईन बारीकी के कारण हाथों पर बहुत खूबसूरत लगती है.

publive-image

शिव मंदिर डिज़ाइन मेहंदी 

अगर आप कोई क्रिएटिव डिज़ाइन लगाना चाहती हैं तो आप शिव मंदिर और शिवलिंग वाली सुन्दर डिज़ाइन लगा सकते हैं. इसमें आप भगवान शिव की आकृति भी जोड़ सकते हैं.

publive-image

फ्लोरल शिवजी मेहँदी डिजाइन 

अगर आप सोमवार के लिए सिंपल और एलिगेंट डिजाईन चाहती हैं तो आप शिवजी का आधे चेहरे के साथ फ्लोरल डिज़ाइन लगा सकती हैं.

publive-image

शिव डमरू मेहंदी डिजाइन

सावन में लोकप्रिय हैं, इनमें शिव के डमरू और मंदिर के डिजाइन शामिल करें। त्रिशूल, लिंगम, और नंदी जैसे प्रतीकों को भी दिखाएं। ये डिजाइंस बेहद ट्रेंडी हैं.

publive-image

ये भी पढ़ें:

Sawan Mehndi Designs: सावन के महीने में हाथों पर लगाएं ये मेहंदी डिज़ाइन, हर कोई करेगा आपकी तारीफ, हाथ लगेंगे सुंदर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article