/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Sawan-Mehndi-Designs.webp)
अरेबिक डिज़ाइन: अगर आपको फूलों वाली मेहँदी बहुत पसंद है तो आप इस सावन में अरबिक डिज़ाइन की मेहंदी लगा सकते हैं. इस अरबिक मेहंदी डिज़ाइन में हाथों के पीछे और आगे फ्लोरल यानी फूलों की डिज़ाइन की मेहँदी बनाई जाती है. आप छोटे या बड़े दोनों तरह के फूलों को बना सकते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Arabic-mehndi-Design-559x559.jpg)
अरबीक मेहंदी डिज़ाइन की विशेषता यह है कि यह अधिक खाली जगह छोड़ती है, जिससे इसका लुक साफ और आकर्षक बनता है. इस डिज़ाइन में बड़े और बोल्ड पैटर्न बनाए जाते हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
भारतीय डिज़ाइन: भारतीय मेहंदी डिज़ाइन में बारीक और जटिल पैटर्न होते हैं, जिसमें भगवान गणेश, और दुल्हन-दुल्हा की फोटो शामिल होती हैं। यह डिज़ाइन सावन और शादी के मौकों पर बहुत पसंद किया जाता है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Indian-Mehndi-Design-559x559.jpg)
मराठी डिज़ाइन: इस डिज़ाइन में मुख्य हाथ की उंगलियों और हथेलियों पर बारीक और सुंदर पैटर्न होते हैं। यह डिज़ाइन साधारण होते हुए भी बहुत आकर्षक लगते हैं और मराठी संस्कृति में इन्हें काफी महत्व दिया जाता है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Marathi-Mehndi-Design-559x559.jpg)
मोरोक्कन डिज़ाइन: मोरोक्कन मेहंदी डिज़ाइन में जियोमेट्रिकल पैटर्न और बड़े मोटिफ होते हैं। यह डिज़ाइन आधुनिकता और परंपरा का खूबसूरत कॉम्बो होते हैं और सावन के मौके पर इन्हें लगाना एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Moroccan-Mehndi-Design-559x559.jpg)
पारंपरिक रजवाड़ी डिज़ाइन: राजस्थान की पारंपरिक रजवाड़ी मेहंदी डिज़ाइन में बारीक पैटर्न होते हैं। इस डिज़ाइन में राजस्थानी लोककथाओं और सांस्कृतिक डिज़ाइन होता है, जो हाथों को एक शाही लुक प्रदान करता है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Traditional-Mehndi-Rajwadi-Design-559x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें