रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल विभाग से बड़ी खबर है जहां आज से 76 नए आत्मानंद स्कूलों में आवेदन शुरू हो चुके हैं Application started in Atmanand Schools।बता दें कि ऑनलाइन पोर्टल से छात्र और पालक आवेदन कर सकते हैं।वहीं छात्रों को लॉटरी के माध्यम से सीटें अलॉट की जाएंगी। और 54 हजार से ज्यादा छात्रों को सीट अलॉट होंगी।गौरतलब हो कि,छत्तीसगढ़ में 76 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले गए हैं। नए स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला एक जुलाई से शुरू हुआ है। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 12 स्कूल खोले गए हैं। नए स्कूलों के खुल जाने से प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 171 से बढ़कर 247 हो जाएगी। प्रदेश में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय भी संचालित है। राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को शिक्षक एवं गैर शिक्षक के पदों पर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के खुलने से लगभग 55 हजार बच्चों को फायदा मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन Application started in Atmanand Schools
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 5 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यदि आप अपने बच्चे को यहाँ पढ़ाने के इच्छुक है तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस प्रकार है –
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के स्टूडेंट ऑनलाइन एडमिशन फार्म वाले पोर्टल में जाना है। उसका लिंक नीचे दिया गया है। आप यहाँ से सीधे पोर्टल में पहुँच सकते है।
(http://cgschool.in/saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx)
स्टेप 2- जैसे ही आप इस लिंक पर टैप करेंगे आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। जैसे कि चित्र में दिखाया गया है। इस फार्म में सबसे पहले आपको जिला ,स्कूल ,बच्चे की कक्षा नंबर डालकर GET OTP पर टैप करें।
स्टेप 3 – जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालकर GET OTP पर क्लिक करेंगे फार्म आगे खुलेगा। इसमें आपको बच्चे की पूरी जानकारी भरना है। और बच्चे का फोटो अपलोड करना है। फोटो का फार्मेट JPG /JPEG होना चाहिए . इसके साथ ही फोटो का साइज़ 100kb से कम होना चाहिए .
सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए बॉक्स में मोबाइल OTP को भरें और नीचे दिए गए विकल्प Apply For Admission On SAGES पर टैप करें।
इस प्रकार आप ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल योजना क्या है ?
छत्तीसगढ़ सरकार की स्वामी आत्मानंद अंगेजी माध्यम स्कूल (Swami Aatmanand English Medium School) योजना उच्च शैक्षणिक मापदंडों के आधार पर चयनित शिक्षकों का चयन किया गया है। और अब वे बच्चें को पढ़ाएंगें। प्राईवेट स्कूलों का गिरता शैक्षणिक स्तर,बेलगाम फीस के कारण लोगों के बीच सरकार की यह अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहली पसंद बनी है ! इन स्कूलों में आपको खेलकूद और कला,उच्च मापदंडों के साथ शिक्षक ,कम फीस होगा इस प्रकार से आप बोल सकते हैं की अपने बच्चों के लिए सभी अभिभावक की पहली पसंद होगी ऐसे स्कूल !
chhattisgarh Swami Atmanand English Medium School Lottery Result कैसे चेक करें
-सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स को चेक करें,क्योकि रिजल्ट की जानकारी आपके ईमेल व मोबाइल नंबर में आएगा !
-अगर आपको अपना रिजल्ट के बारें में जानकरी ईमेल व मोबाइल में न मिले तो आप
-सीजी स्कूल के Official Website cgschool.in/saems/ पर क्लिक करें जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा
-जहा आप अपना मोबाइल नंबर व password डालना है जो आप ऑनलाइन फॉर्म डाले थे उसी न्समी का !
-याद न आये तो आप फोरगेट password पर क्लीक करें !
-फिर कैप्चर कोड को डाले जैसे की निचे फोटो में बताया गया है !
-अब आप अंत में लॉग इन बटन को क्लीक करे
-आपका जो भी रिजल्ट होगा उसमे शो हो जायेगा
-इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल में सम्पर्क करें जहा के लिए आप आवेदन किये हैं।
Application started in Atmanand Schools
https://www.facebook.com/reel/423529906486732